मजदूर दिवस के दिन ठेका कंपनी ने एम्स से 12 कर्मचारियों को काम से निकाला, कल से काम बंद की चेतावनी

मजदूर दिवस के दिन ठेका कंपनी ने एम्स से 12 कर्मचारियों को काम से निकाला, कल से काम बंद की चेतावनी

रायपुर। मजदूर दिवस के अवसर पर कई लोग जहां बासी खाकर और अन्य तरीके से मजदूरों का सम्मान किया वहीं रायपुर के AIIMS में मजदूर दिवस के दिन ठेका कंपनी ने 12 लिफ्टमैन को नौकरी से निकाल दिया। नौकरी से निकाले गए इन कर्मचारियों में 6 लिफ्टमैन दिव्यांग है जिनमें से एक महिला भी शामिल है। इस मामले में AIIMS के अन्य आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने भी कंपनी के निर्णय को लेकर नाराजगी जताई है। यूनियन के अध्यक्ष ने नौकरी वापस नहीं लेने पर कल से काम बंद करके हड़ताल की चेतावनी दी है।

इस मामले को लेकर एम्स आउटसोर्सिंग कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष दिवाकर सोनी ने कहा कि एम्स में RD ठेका कंपनी के मालिक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये कर्मचारी हमारे कंपनी के खिलाफ एम्स के अधिकारियों के पास शिकायत करते है। हम इन्हें नौकरी पर नहीं रखेंगे। सोनी ने कहा कि कंपनी को शिकायतों का समाधान करना चाहिए। नौकरी से निकालना गलत है।