USA की टीम ने दी शानदार नाटक की प्रस्तुति

USA की टीम ने दी शानदार नाटक की प्रस्तुति

भिलाई। खचाखच भरा हुआ कला मंदिर लेकिन उसमें सुई भी गिरे तो आवाज आए। मंच पर मात्र पांच कलाकार,सधा हुआ अभिनय,संतुलित प्रकाश व्यवस्था, प्रभावी संवाद।

 यह अवसर था कला साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ एवं नॉस्टैल्जिया 80 के आयोजन अंतरराष्ट्रीय थिएटर डांस और संगीत फेस्टिवल 2023 के दूसरे दिन का जब यू एस से आई टीम एपिक वर्कशॉप के कलाकारों ने सखाराम बाइंडर की प्रस्तुति दी तो भिलाई में एक नया इतिहास रच दिया। विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित इस नाटक के अभिनेता थे सजल मुखर्जी, सीमा शहाने, मधुवंती भट्ट,मंदार गदरे व प्रसून सरकार। यह सभी अमेरिका के न्यू जर्सी से आए हुए इन्होंने भिलाई में नाटक प्रस्तुत किया। दर्शकों ने नाटक की भूरि भूरि प्रशंसा की और ऐसे नाटक आगे भी देखने की इच्छा जताई। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित एस मुखोपाध्याय 
इडि प्रोजेक्ट, तापस दास गुप्ता, सीजीएम इंचार्ज, पीके सरकार सीजीएम इंचार्ज सर्विसेज, अनीश सेनगुप्ता सीजीएम यूनिवर्सल रेल मिल ने कलाकारों का सम्मान किया ।

कार्यक्रम में शक्ति चक्रवर्ती, सुबीर दरीपा,जेरी कौशि, अजय विनायक, जगजीत सिंह भाटिया, मणिमय मुखर्जी, विभाष उपाध्याय, अनीता उपाध्याय, सुमिता पाटिल, सुचिता मुखर्जी, जूलि सेनगुप्ता, सप्तऋषि, सेनगुप्ता, प्रणव सेनगुप्ता, बबलू विश्वास आदि के साथ भिलाई के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनाली चक्रवर्ती ने किया।