महिला की मिली लाश, हत्या की आशंका

महिला की मिली लाश, हत्या की आशंका

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। मृतका की पहचान दानीकुंडी गांव की सुनीता चौधरी के रूप में हुई है। मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार घटना के समय उनके पति संतोष चौधरी एक शादी समारोह में शामिल होने गांव से बाहर गए थे। सुनीता घर पर अकेली थीं। उनकी लाश पतेराटोला मोहल्ले में मिली। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मरवाही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।