मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

रायपुर। पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र प्रोफेसर कॉलोनी, शक्ति माता मंदिर के पास निवासी सुब्रतो मुखर्जी (49) ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी।उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री आयुषी मुखर्जी ने वर्ष 2023 में नीट परीक्षा में 412 अंक प्राप्त किए थे, जो सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए पर्याप्त नहीं थे। निजी मेडिकल कॉलेज की फीस अत्यधिक होने के कारण वे आर्थिक रूप से असमर्थ थे।

इसी दौरान आरोपी किशानु दास नामक व्यक्ति ने फोन पर संपर्क कर पश्चिम बंगाल के कॉलेजों में एडमिशन दिलाने की बात कही। उसने नदिया जिले स्थित जे.एम.एन. कॉलेज में ट्यूशन व हॉस्टल सहित कुल 48 लाख रुपए में एडमिशन दिलवाने का झांसा दिया। पीड़ित ने आरोपी के विश्वास में आकर नवंबर 2023 से नवंबर 2024 तक कुल 36 लाख रुपए बैंक के माध्यम से किश्तों में दे दिए। शेष 12 लाख रुपए का भुगतान बाद में करना तय हुआ।

हालांकि, आरोपी कॉलेज से फीस में कटौती नहीं करवा पाया और प्रार्थी को लगातार झूठा आश्वासन देता रहा। कॉलेज प्रशासन की ओर से 86 लाख रुपए की मांग किए जाने पर पीड़ित को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। प्रार्थी की शिकायत पर थाना पुरानी बस्ती में आरोपी किशानु दास के विरुद्ध अपराध क्रमांक 175/2025 धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। 05 मई 2025 को आरोपी किशानु दास (पिता विप्लव दास, उम्र 33 वर्ष), निवासी ग्राम ताल मघा, थाना बनगांव गायघाटा, जिला उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल (वर्तमान पता: मकान नंबर 2, रॉयल टाउन कॉलोनी, सीपत रोड, वार्ड 47, थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।