भिलाई इस्पात संयंत्र से 220 किलो तांबा चोरी करते पकड़ा गया भाजपा पार्षद, फर्जी पास के जरिए घुसा था प्लांट

भिलाई इस्पात संयंत्र से 220 किलो तांबा चोरी करते पकड़ा गया भाजपा पार्षद, फर्जी पास के जरिए घुसा था प्लांट

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के अंदर चोरी करते रिसाली निगम का पार्षद परमेश्वर देवदास पकड़ा गया। बोरिया गेट पर जांच के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने उसकी कार से करीब 220 किलो तांबा बरामद किया। अग्रिम कार्रवाई के लिए सीआईएसएफ ने आरोपी परमेश्वर को भट्टी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उसे पुलिस ने धारा 305 (ए) के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार आरोपी परमेश्वर देवदास रिसाली नगर निगम के वार्ड क्रमांक 3ण् नेवई बस्ती पूर्व का पार्षद है। शुक्रवार को बीएसपी के भीतर 220 किलो तांबा कार में परिवहन कर ले जा रहा था। प्लांट से बाहर आते समय बोरिया गेट पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने वाहन को चैकिंग के लिए रोक लिया। इस बीच जवानों को गाड़ी के अंदर से कॉपर वायर मिले। आरोपी प्लांट में फर्जी पास के जरिए घुसा था। इस पर सीआईएसएफ जवानों ने आरोपी परमेश्वर और वाहन को जप्त कर कार्रवाई के लिए भट्टी पुलिस के सुपुर्द किया। जानकारी के मुताबिक परमेश्वर ने वार्ड क्रमांक 33 से निर्दलीय चुनाव जीता था। इसके बाद कांग्रेस को समर्थन देकर रिसाली निगम में एमआईसी सदस्य बना। हाल ही में भाजपा में प्रवेश कर लिया है।