समाज तभी मजबूत होता है जब समाज का हर व्यक्ति कंधे से कंधा मिलकर साथ चले

यादव ठेठवार समाज महासभा छत्तीसगढ़ का वार्षिक महाधिवेशन

समाज तभी मजबूत होता है जब समाज का हर व्यक्ति कंधे से कंधा मिलकर साथ चले

भिलाई। प्रतिवर्षानुसार यादव ठेठवार समाज महासभा छत्तीसगढ़ का वार्षिक महाधिवेशन सत्र 2025 प्रयागराज त्रिवेणी संगम तीर्थ नगरी राजिम यदुवंशी ठेठवार मुख्यालय कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ । प्रथम सत्र सुबह 11 बजे का शुभारंभ श्री कृष्ण ध्वजारोहण श्री राधाकृष्ण मंदिर में प्रांताध्यक्ष गुलेन्द्र यादव, संरक्षक कृपाराम यादव एवं समाज प्रमुखों द्वारा ईष्टदेव की पूजा अर्चना, आरती जय यादव-जय माधव का नारा उद्घोष शंखनाद के साथ हुआ ।

प्रथम सत्र महाधिवेशन सभास्थल प्रांगण में श्री गुलेन्द्र प्रांताध्यक्ष की अध्यक्षता एवं डा. सुरेन्द्र यदु सभापति, संरक्षक कृपाराम यादव, मोहन यादव, गोकुल यादव के अतिथि में आमंत्रित 43 राज 22 पार के अध्यक्षों में अधिकांश राज अध्यक्षों ने अपनी समस्या विचार और सुझाव दिये इन सभी का श्रीफल, शाल और प्रतीक चिन्ह से मंच पर ही सम्मानित किया गया । राज्य अध्यक्षों के विचार और सुझाव का सार अंश महिलाओं की राजनिति में सक्रियता बढ़ाने और शिक्षा को प्रोत्साहित करने जिला मुख्यालय में और अधिक यादव छात्रावास का निर्माण करने, नशामुक्त समाज बनाने, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने रीति रिवाज संगठन में एकरूपता एवं यादव संविधान में सुधार । यादव जनसंख्या के आधार पर सत्ता में भागीदारी के लिए समाज प्रमुखों द्वारा राजनीतिक पार्टियों पर दबाव बनाने और सामाजिक, नागरिक महिला, पुरूष को राजनीति में भाग लेने परिवार के कम से कम सदस्य को प्रेरित करने की जरूरत को आवाज उठाया गया । बालोद राज के संरक्षक छग्गन लाल यादव ने प्रत्येक राज पार में पुनः जनगणना, यादव संविधान सुधार कराने पर जोर देते हुए कहा गांव, मुहल्ला, प्रत्येक घर, परिवारों को ईकाई मानकर पुनः निर्धारित कालम फार्म भर कर जनगणना कराना इसीलिए आवश्यक हो गया क्योंकि आगामी बारह साल में हमारी जनसंख्या में अधिक वृद्धि हुई है । निश्चित जनसंख्या के आधार पर पुनः क्षेत्र क्रमांक पार की संख्या बढ़ानी होगी । छोटे राज्य या राज्य सभा के मुख्यालय से दूर रहने वाले पास आते है उसे समायोजित करने का अवसर मिलेगा। प्रत्येक राज्य में हर परिवार के प्रत्येक वयस्क सदस्य को चुनाव के वोटर लिस्ट के प्रकाशन के बाद ही राज्य सभा पदाधिकारियों का चुनाव होना चाहिए और निर्वाचित राज के पदाधिकारियों को छत्तीसगढ़ यादव महासभा में मतदान का अधिकार होना न्यायसंगत होगा। हमारा यादव संविधान नियमावली तो है, समय परिस्थिति के अनुसार इसमें सुधार की आवश्यकता है इसके लिए बुद्धिजीवी, कानून के जानकार एवं वरिष्ठ नवयुवक, सामाजिक कार्यकर्ता की कमेटी में रखना उचित होगा ।

नरेन्द्र यादव अध्यक्ष बालोद राज ने बताया कि गांव का झगड़ा गांव पार में ही नहीं सुलझा तो राजसभा में आता है और राज में भी नहीं सुलझता तो प्रांतीय मुख्यालय राजिम जाता है परन्तु वहां भी कई साल लग जाते है, प्रकरण नासूर हो जाता है। कई राज्यों से अर्न्तजातिय विवाह के आवेदन आये, प्रस्ताव भी लाया गया परन्तु एक मत नहीं होने के कारण मामला आज भी लटका हुआ है । लूनचंद यादव खल्लारी राज ने कहा कि समाज के अलग-थलग छुटे हुए लोगों को महासभा में मिलना चाहिए । सोमप्रकाश यदु अध्यक्ष चौकी राजनांदगांव ने सुझाव दिया । महासभा राजिम के अधीन 43 राज है कई राज मुख्यालय से बहुत दूर है इसलिए कम से कम तीन-चार संभाग का गठन किया जाये। जहां से राज्यों के सामाजिक गतिविधियां एवं सामाजिक प्रकरणों का समय पर निपटारा हो सके । शंकर लाल यादव छूरा राज राजसभा के प्रकरण का निपटारा महासभा में जल्द होना चाहिए अन्यथा प्रकरण नासूर बन जाता है। संतोष यादव अध्यक्ष रायपुर राज ने सुझाव दिया कि नारी सम्मान और शक्तिकरण के लिए प्रत्येक राज पार की बैठकों में महिलाओं की और अधिक भागीदारी सुनिश्चित किया जाये । छग्गन लाल यदु कांकेर राज रीति रिवाज नीति पूरे छत्तीसगढ़ में एक समान को कई राज्य प्रांतीय मुख्यालय संविधान नियम का पालन नहीं कर रहे हैं जिसके कारण असमंजस की स्थिति उत्पन्न होती है । आमंत्रित 43 राज्यों के आधे से अधिक राज अध्यक्षों और उनके प्रतिनिधियों ने यादव समाज संगठन को और मजबूत करने, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक गतिविधियों को गति प्रदान करने के सुझाव दिये और पच्चास से अधिक सामाजिक निपटारा के लिए प्रांतीय महासभा को आवेदन प्राप्त हुआ । एक माह के अंदर कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया जायेगा का आश्वासन महासचिव समलिया यादव द्वारा अवगत कराया गया ।

द्वितीय सत्र-महिला प्रकोष्ठ सम्मेलन

यादव समाज महासभा छत्तीसगढ़ के प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती ललिता यदु की अध्यक्षता, सलाहकार श्रीमती रामकली सभापति अधिवक्ता दुर्ग एवं श्रीमती अंकिता यदु सिविल जज जगदलपुर के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि महोदया नेसामाजिक संगठन को आगे बढ़ाने वाले वरिष्ठजनों, युवा वर्ग का आभार मानते हुए कहा आप सभी वरिष्ठजनों के प्रेरणा और सहयोग से महिला समाज जरूर आगे बढ़ेगा। बच्चों को शिक्षा स्कूल से और संस्कार तो केवल घर की मातृशक्ति से मिलता है तो इस कार्य में पुरूष वर्ग का भी भरपूर सहयोग मिलना चाहिए। महिला, पुरूष यादव ठेठवार नागरिक समाज से ऊपर उठकर राष्ट्र हित में काम करें तो हमारी यदुवंशी समाज की ख्याति और बढ़ेगी। सभापति श्रीमती रामकली यादव ने सुझाव दिया कि आज भी बेटियों को घर के बाहर निकलने के लिए रोकते है। इसी तरह बेटों को भी रात्रि में बाहर निकलने से रोकने चाहिए। बेटे भी संस्कारवान बने। महिला प्रांताध्यक्ष ललिता यदु, श्रीमती कुन्ती महासचिव, श्रीमती केसरी, श्रीमती बबीता यदु उपाध्यक्ष, सुनीता यदु संरक्षक ने अपने विचार रखे। महिला सम्मेलन में 42 राज्य के अधिकांश महिला पदाधिकारियों में श्रीमती गंगोत्री यदु, श्रीमती कांति यादव, संध्या, प्रमिला गायत्री, पुष्पा, उमा, त्रिवेणी, पुष्पा, संतोषी, विमला, दुर्गेशनंदिनी, चुमेश्वरी, रामेश्वरी, ओमेश्वरी, विमला, रायपुर नगर के अंजनी यदु, कंचन यदु, केकती यदु, जुली यदु, गोदावरी यदु, देवजानी यदु आदि ने अपने विचार यादव समाज के सामने रखें। अधिवेशन में महिला पदाधिकारियों का सम्मान किया गया ।

तृतीय सत्र- सम्मान एवं समापन समारोह

तृतीय सत्र सम्मान समारोह में उपस्थित समाज सेवक, प्रमुख, राज्य, पार अध्यक्ष, राजनीतिक प्रतिनिधि, रमेश यदु प्रदेश अध्यक्ष सर्व यादव समाज, रमेश यदु पूर्व मण्डी अध्यक्ष भाटापारा, पुहुप यादव संरक्षक भाटापारा, छग्गन लाल यादव चारामा, छग्गन लाल यादव संरक्षक बालोद राज, कोमल यदु, राजू यदु, पूर्व महासभा अध्यक्ष, खेमराज यदु छावनी, नरेन्द्र यदु, रामाधार यादव भिलाई आदि का श्रीफल, शॉल, प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया । नव निर्वाचित राजनीतिक प्रतिनिधि महेश यादव नगर पालिका अध्यक्ष राजिम, डॉ. उत्तम यादव डौंडीलोहारा, गोविन्द यादव जिला पंचायत सदस्य बरतोरी, श्रीमती मंजू रमेश यदु जनपद पंचायत भाटापारा, आदि उपस्थित जिला सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच का श्रीफल, प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया । भोजन व्यवस्था एवं कार्यक्रम को सफल बनाने जमीन से जुड़े ठाकुर राम यादव, दशरथ यादव, रामा यादव, अशोक यादव, जयचंद यादव, संजय यादव, नरेन्द्र यदु, उमाशंकर यादव, बलदेव यादव, चन्द्रभूषण यादव एवं प्रचार प्रभारी टिल्लु राम यादव नयापारा राजिम के कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा जिनका सम्मान श्रीफल, प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम तक शीतल कोल्डड्रिंग की व्यवस्था श्री करूणाशंकर यादव जगदलपुर वाले के द्वारा किया गया । वार्षिक अधिवेशन समापन अवसर पर प्रांताध्यक्ष गुलेन्द्र यादव ने वार्षिक प्रतिवेदन भाषण में सामाजिक कार्य गतिविधियों, रचनात्मक कार्य, बाऊण्ड्रीवाल मरम्मत एवं सामाजिक अतिरिक्त भवन , सेट निर्माण बनकर तैयार है। शासकीय हेण्ड वोव्हर होने के बाद शीघ्र लोकार्पण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आशवस्त किया कि विभिन्न राज पार के सुझाव लिपिबद्ध किये गये है। आवेदनभी प्राप्त हुए है जिस पर आगामी कार्यकारिणी की बैठक में संबंधित पक्षों को आमंत्रित कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जायेगा । प्रांतीय कोषाध्यक्ष दाऊराम यादव ने वार्षिक आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया । धन्यवाद आभार संरक्षक कृपाराम यादव ने एवं सभा समापन की घोषणा सभापति डॉ. सुरेन्द्र यदु के द्वारा किया गया ।