दुर्ग नगर निगम महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क

दुर्ग नगर निगम महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का जनसंपर्क

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग नगर निगम महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का चुनावी जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम अनवरत जारी है। इसी कड़ी में जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम वार्ड नंबर 50 बोरसी पूर्व से प्रारंभ हुई तत्पश्चात वार्ड नंबर 49 बोरसी पश्चिमी, वार्ड नंबर 51 बोरसी उत्तर, वार्ड नंबर बोरसी दक्षिण, वार्ड नंबर 53 पोटिया कला उत्तर ,वार्ड नंबर 54 पोटिया कला दक्षिण में पहुंचकर संपन्न हुई। जनसंपर्क कार्यक्रम में वरिष्ठ जनों एवं आमजन मानस में अपने महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का विजय तिलक लगाकर उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी और उनका मुंह मीठा कराया। जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वार्डों के प्रत्याशी प्रीति चंद्रभान चंद्राकर, त्रिवेणी साहू ,साजन जोसेफ,गुलशन गायत्री साहू, विनायक नातु, हिरोंदी चंदनिया ,दौरा प्रभारी संतोष सोनी उपस्थित थे।