नकली पिस्टल देखाकर दुर्ग जिले के इस पेट्रोल पंप में लूट, एक नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार, देखें VIDEO

भिलाई। थाना नंदिनी नगर पुलिस ने पेट्रोल पंप में लूट के मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों के कब्जे से लाठी, डण्डा बरामद की गई है। एसीसीयू एवं थाना नंदनी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 20.12.2024 को प्रार्थी छत्रपाल साहू ने थाना नंदिनी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19 और 20 दिसंबर के मध्य रात्रि बोथरा पेटोल पंप मेडेसरा धमधा रोड में 4 युवकों द्वारा मध्यरात्रि में पेट्रोल डलवाने के नाम पर पेट्रोल पंप के ऑफिस को खुलवाकर कर्मचारियों को चाकू डंडा और नकली पिस्टल दिखाकर ऑफिस में रखे 28000 रुपए लूटकर ले गये है। प्रार्थी के शिकायत पर थाना नंदिनी मे अपराध क्रमांक 308/2024 बारा 309 (6) बीएनएस कायम किया गया। निरीक्षक तापेश्वर नेताम प्रभारी एसीसीयू, निरीक्षक मनीष शर्मा थाना प्रभारी नंदनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर मामलें के पतासाजी हेतु लगाया गया।

टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर पेट्रोल पंप में उपस्थित कर्मचारियों से घटना से संबंधित बातचीत घटना के तरीके के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फूटेज का बरीकी से निरीक्षण किया गया जिसमें पेट्रोल पंप में चार युवक आते हुये दिखे जिनके पास एक एक्टीवा काले कलर की एवं बाईक सिल्वर कलर ड्रीम युगा घटना स्थल पर देखा गया। सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त चारों लड़को का फुटेज एवं गाड़ियों के संबंध में मुखबिरों एवं आसपास के गांव वालो को दिखाकर पतासाजी किया गया। पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई ग्राम कोड़िया निवासी विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक के पास सिल्वर कलर बाईक ड्रीम युगा गाड़ी है और घटना स्थरल का फुटेज उससे मिलता जुलता है।

उक्त लड़के के संबंध में पतासाजी किया गया जो बदमाश प्रवृति का होना पता चला जिसे थाना नंदनी बुलाकर पूछताछ किया गया जो घटना को अपने साथी युवराज यादव एवं अन्य दो साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को करना स्वीकार किया। अन्य अपराधियों की पता तलाश की गई जिसमें युवराज यादव ग्राम कोड़िया में मिला एवं अन्य दो आरोपी घर से  फरार मिले जिसकी पता तलाश की जा रही है। अग्रिम कार्यवाही थाना नंदनी नगर से की जा रही है। इस कार्रवाई में निरीक्षक तापेश्वर नेताम प्रभारी एसीसीयू, निरीक्षक मनीष शर्मा थाना प्रभारी नंदनी एसीसीयू से सउनि गुप्तेश्वर यादव, प्रआर० प्रदीप सिंह आरक्षक, जी रवि, नरेन्द्र सहारे, तिलेश्वर राठौर, बालमुकुंद साहू थाना नंदनी से आरक्षक मानिकचंद धुरन्धर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।