सेंट्रिंग प्लेट चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफश, 30 लाख का माल जब्त

आसपास के अलग-अलग 12 जगहों पर लगभग 400 सेंटरिंग प्लेट किया था चोरी

सेंट्रिंग प्लेट चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफश, 30 लाख का माल जब्त
उतई l दिनांक 27.02.2022 को थाना उतई को दरमियानी रात गस्त पेट्रोलिंग दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि एक ऑटो में कुछ व्यक्ति द्वारा लोहे का प्लेट ले जा रहें हैं l सूचना पर मालवाहक ऑटो को रोक कर पूछताछ किया l पूछताछ दौरान आरोपी स्वयं ठेके का काम से ले जाना बताया कि नव निर्माण पुल पुलिया से चोरी कर ले जा रहे हैं जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारीयो को दिया गया l

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग ब्रदीनारायण मीणा के मार्गदर्शन दिशा निर्देश में अति ० पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन  देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना उतई पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्त में लेकर पूछताछ किया l आरोपियों द्वारा बताया कि अलग-अलग जगहों से लोहे की प्लेट जो नव निर्माण पुलिया पुलिया में रोड किनारे नाली निर्माण मे काम हेतु रखा गया है उसे मालवाहक ऑटो ,पिकअप चोरी कर रात के अंधेरे में ले जाते थे l  आरोपियों द्वारा चोरी किए गए लोहे के प्लेट को रात में ही रायपुर के जीत सिंग् से संपर्क कर  पिकअप वाहन बुलाकर  चोरी किये लोहे का प्लेट को बेच देता था ।आरोपियों द्वारा चोरी के लिए क्षेत्र में अलग-अलग जगह दिन मे फेरी करके रेकी कर पता करते थे कि कहां नव निर्माण पुलिया एवं प्लेट पड़े हुए जिसके बाद रात के अंधेरे में अलग-अलग गुट बनाकर चोरी करते थे l चोरी में प्रयुक्त वाहन मालवाहक ऑटो, पिकअप आदि में चोरी का प्लेट उठाकर ले जाते थे जिसके बाद वह अलग-अलग दिशा मे भाग जाते थे ।
आरोपियों ने बताया कि थाना उतई क्षेत्र से चिरपोटी नाला, भानपुरी से अंडा रोड ,जामगांव थाना क्षेत्र से किकिरमेटा , मोहभट्टा व पुलगाव, बोरी एवं थाना रानीतराई, अमलेश्वर , मोखा   रनचीराइ ,गुरुर, अरकार, क्षेत्रों में भी अलग-अलग जगह से चोरी करना बताएं ।
आरोपियों द्वारा जुर्म कबूल करने से थाना उतई  का अपराध क्रमांक 77/22 एवं अपराध क्रमांक 78/22 धारा  379 भा द वि  एवं अपराध क्रमांक 20/2022 एवं अपराध क्रमांक 21/2022 धारा 379 कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया l
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर उप निरीक्षक श्याम सिंह नेताम चौकी मचंदूर, उपनिरीक्षक ऐनु राम देवांगन,  सहायक उप निरीक्षक चंद्रशेखर सोनी,  सउनि राजकुमार देशमुख, मोह0 शरीफुद्दीन शेख, आरक्षक सुरेन्द्र चौहान, आरक्षक राजकुमार चंद्रा , आरक्षक महेश देवांगन, आरक्षक दुष्यंत लहरे, आरक्षक अश्विनी यदु, आरक्षक भीषम करैत, आरक्षक खोमन साहू, आरक्षक विजय कुर्रे, आरक्षक शीतल चंद्राकर,की सराहनीय भूमिका रही ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:-
1. दर्शन सिंह सरदार पिता शमशेर सिंह उम्र 37 वर्ष ,कृष्णा नगर सुपेला जिला दुर्ग
2. रमेश साहू उर्फ कारू पिता शंकर साहू उम्र 28 साल कृष्णा नगर सुपेला   
3.मनहरण साहू  उर्फ भंडोला पिता पुरुषोत्तम साहू उम्र 23 साल कृष्णा नगर सुपेला 
4.जीत सिंह पिता शैलेंद्र सिंह उम्र 25 साल लाखे नगर ईदगाह भाटा रायपुर