कर्ज में डूबे पति ने पत्नी को दहेज के लिए किया प्रताड़ित, घर से भी निकाला 

कर्ज में डूबे पति ने पत्नी को दहेज के लिए किया प्रताड़ित, घर से भी निकाला 

बिलासपुर। युवक मकान का लोन जमा करने के लिए अपनी पत्नी पर मयके से रुपये लाने के लिए दबाव बनाने लगा। पत्नी विरोध किया तो पति, सास व दो नंनद ने मारपीट शुरू कर दी। पति ने तीन लाख रुपये लाने की बात बोलकर अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति, सास व ननद के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। गांधी चौक फजलबाड़ा के रहने वाली सीमा रजक पति कृष्ण रजक(30) की शादी 24 जून 2021 को कृष्णा रजक पिता स्व. कन्हैया लाल रजक निवासी भाटापारा के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई। शादी में दहेज के रूप में दो लाख रुपये चेक और पांच लाख रुपये की जेवर दिए गए थे। शादी के दो माह के बाद पति कृष्ण अपने घर का लोन पटाने के लिए पत्नी सीमा को मयके से पैसा लाने के लिए बोलने लगा। विरोध करने पर मारपीट करता था। 24 अगस्त 2021 को पति कृष्ण, सास लक्ष्मी, ननद गोदावरी अनुज संदल और श्वेता चौधरी एक होकर सीमा के साथ मारपीट की। हत्या करने की धमकी दी। ससुराल वाले नौकरों जैसा बतौव करते थे। सितंबर 2021 को उसकी सास लक्ष्मी ननंद गोदावरी जबरन नींद की गोली खिला रही थी। सीमा किसी तरह अपने आप को बचाकर कमरे में घुस गई। उसकी सास लक्ष्मी धमकी देती थी कि अगर सिर से पल्लू नीचे गिरा तो माथे में कील ठोक दूंगी और आत्महत्या बता देगी। ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत की। काउंसिलिंग के बाद भी दोनों पक्षों समझौता नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपित पति, सास व ननंद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के तहत अपराध दर्ज किया है।