आयकर विभाग का छापा, 500 करोड़ की मिली गड़बड़ी

आयकर विभाग का छापा, 500 करोड़ की मिली गड़बड़ी

रायपुर. करीब 5-6 दिन पहले 250 अधिकारी-कर्मचारियों की टीम ने छत्तीसगढ़ के स्टील और पावर प्लांट कारोबारियों के कई ठिकानों में छापा मारा था. इसमें निर्माण टीएमटी, ग्रेविटी स्पंज एंड पावर, धनकुण्ड स्टील और मारुति फेरो के ठिकानों पर दबिश दी गई थी. ये छापा सभी डायरेक्टरों के घर ऑफिस के अलावा कंपनी के सीए समेत उनके कर्मचारियों के घर भी टीम ने छापा मारकर दस्तावेजों की पड़ताल की है.

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक ये पूरी कार्रवाई कर टीम सोमवार को वापस लौटी है. इस कार्रवाई की के दौरान जैसे ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम छापा मारने पहुंची वैसे ही ग्रेविटी स्पंज एंड पावर के मालिक धीरज साव बीमार पड़ गए और आज भी एक निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है.

 वहीं निर्माण टीएमटी के फरिश्ता कॉम्प्लेक्स स्थित ऑफिस से कई बोगस कंपनियों के दस्तावेज मिले है. इस पूरे छापे में आयकर विभाग को 500 करोड़ रुपए से अधिक की गड़बड़ी मिली है. हालांकि इस पूरे मामले में आयकर विभाग अधिकृत रूप से जानकारी नहीं दी है. लेकिन विभाग जल्द इस पूरी कार्रवाई से संबंधित जानकारी जारी करने की तैयारी में है.