छत्तीसगढ़ पहुंचा लाउडस्पीकर विवाद
रायपुर। महाराष्ट्र से शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद यूपी के रास्ते होता हुआ अब छत्तीसगढ़ आ चुका है। प्रदेश के शिवसैनिकों ने इस मामले में राजधानी रायपुर में ज्ञापन सौंपा है। शिवसैनिकों ने रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार को ज्ञापन देकर कहा है कि प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर की आवाज धीमी करवाएं।
शिवसेना के प्रतिनिधि मंडल में शामिल शिवसेना नेता सुनील कुकरेजा ने कहा हमने सभी जाति धर्म के धार्मिक स्थलों मे बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज को कम करने को लेकर ज्ञापन दिया है। हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कराया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने साउंड सिस्टम यूज करने को लेकर गाइडलाइन जारी की है। ताकि ध्वनी प्रदूषण से बचा जाए।
शिवसैनिकों ने कहा कि जैसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किया कि सभी धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर के आवाज धीमी किया जाएं और वहां इसे लागू किया गया। वैसे ही इसे छत्तीसगढ़ में भी लागू किया जाए। नेताओं ने ये भी कहा कि आने वाले समय में लाउडस्पीकर की आवाज कम नहीं होती है तो प्रदेशभर में आंदोलन किए जाएंगे।