आपरेशन में पांच आतंकी ढेर

एक जवान शहीद, नौ घायल

  आपरेशन में पांच आतंकी ढेर

बारामूला में गुरुवार से जारी है मुठभेड़

श्रीनगर(एजेंसी)। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले का दौरा करने वाले हैं। उससे पहले केंद्र शासित प्रदेश में दो बड़ी आतंकी घटनाएं हुई हैं। एक तरफ जम्मू के सुंजवां इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ जारी है, जिसमें दो दहशतगर्दों को सेना ने ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ अभी भी जारी है। सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर युसूफ कांतरू सहित चार आतंकवादी मार गिराए हैं।
इसके अलावा इस पूरी कार्रवाई में सीआईएसएफ के एएसआई एसपी पटेल शहीद हो गए, जबकि 6 जख्मी हो गए हैं। घायल जवानों की पहचान हेड कांस्टेबल बलराज सिंह, एसपीओ साहिल शर्मा, हेड कांस्टेबल प्रमोद पात्रा, कांस्टेबल आमिर सोरन, कांस्टेबल बिट्टल और हेड कांस्टेबल एसके बालियान के रूप में हुई है। घायल जवानों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और अर्धसैनिक बलों ने शुक्रवार तड़के सुंजवां सैन्य स्टेशन के पास जलालाबाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। तड़के करीब 3.45 बजे एक घर के अंदर छिपे आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलियां चलाईं। सेना ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

सीआईएसएफ जवानों की बस पर आतंकियों ने की फायरिंग
इसके अलावा जम्मू के ही चड्ढा कैंप के पास सीआईएसएफ जवानों की एक बस पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इस हमले का जवानों ने तुरंत जवाब दिया और आतंकी भाग खड़े हुए, लेकिन उससे पहले हुई फायरिंग में गोली लगने से एक एएसआई की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि जम्मू के चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा चार बजे सीआईएसएफ के 15 जवानों को सुबह की शिफ्ट के लिए ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। सीआईएसएफ ने आतंकी हमले को टाल दिया और जवाबी कार्रवाई की जिससे आतंकियों को भागने पर मजबूर होना पड़ा।