ठेकेदार की लापरवाही के चलते 5 वर्षीय मासूम की गई जान
भानुप्रतापपुर। कांकेर ज़िले के भानुप्रतापपुर में एक ठेकेदार की लापरवाही के चलते 5 वर्षीय मासूम की गई जान चली गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश का माहौल है। मासूम खेलते हुये खुले गड्ढे में गिर गया, जिससे बाद मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, भानुप्रतापपुर नगर से लगे ग्राम पंचायत कन्हारगांव में खोदे गए गड्ढे में 5 वर्ष के मासूम बच्चे की मौत हो गई है। इस दुखद घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बताया जा रहा है कि, 6 महीना पूर्व पानी टंकी बनाने हेतु ठेकेदार ने गड्ढा खोदकर उसे यूं ही छोड़ दिया गया था। बारिश होने के चलते गड्ढे में काफी पानी भरा हुआ था। बच्चा खेलते-खेलते उस खुले गड्ढे में जा गिरा, जिससे मासूम बच्चे की मौत हो गई।