तेज रफ्तार कार की ठोकर से छात्रा सहित 2 की मौत
कोंडागांव। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर ग्राम दहिकोंगा बलारी नाला मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों के मौत की जानकारी आ रही है। जानकारी के अनुसार जगदलपुर से कोंडागांव की ओर से जा रही तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी17 के जे 4260 ने ग्राम दहिकोंगा बलारी नाला के मोड़ के पास आज दोपहर में एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसके बाद कार ने साइकिल सवार स्कूली छात्राओं को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक व स्कूली छात्रा की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मोटरसाइकिल चालक सोनारपाल निवासी व स्कूली छात्राएं बड़ेबंजोड़ा निवासी बताए जा रहीं हैं। वहीं थाना कोंडागांव पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।