सरस्वती पूजा का चंदा नहीं देने पर शिक्षक ने की विद्यार्थियों से मारपीट, आदिवासी समाज ने की शिक्षक के निलंबन की मांग
पखांजुर। कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड के छोटे बेटियां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन सरस्वती पूजा के उपलक्ष पर आदिवासी छात्रों द्वारा चंदा नहीं दिए जाने के कारण शिक्षक द्वारा आदिवासी समाज के बच्चों से मारपीट किये जाने के विरोध में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छोटे बेठिया के सामने मैदान में सर्व आदिवासी समाज के युवा संगठन एवं छात्र संगठन द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी समुदाय के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजु टेकाम सहित सैकड़ो की संख्या मे आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित हुए। आदिवासी समुदाय का कहना है कि शासकीय स्कूल परिसर में किसी भी धर्म विशेष का मंदिर नहीं होना चाहिए। धरना प्रदर्शन कर आदिवाशियों ने बेटियां बाजार से बेटियां चौक तक रैली निकली। आदिवासी समुदाय के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजु टेकाम ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर आदिवासी छात्रों से सरस्वती पूजा के चंदा नहीं देने पर मारपीठ करने वाले शिक्षक हिमांशु साहू को बर्खास्त किया जाये और विद्यालय परिसर मे जो सरस्वती कि मंदिर बनी हुयी है उसे तत्काल हटाया जाये,उन्होंने शासन प्रशासन को चेतावनी दी कि एक सप्ताह के अंदर अगर कार्यवाही नहीं हुई तो राज्यस्तरीय उग्र आंदोलन किया जायेगा और ग्राम सभा बिठाकर सर्व आदिवासी समाज कार्यवाही करेगी।