पुलिस ने 4 चोरों को बंद फैक्ट्री में चोरी करते रंग हाथों पकड़ा
रायपुर। बंद फैक्ट्री में चोरी करने घुसे चार चोरों को पुलिस ने रंग हाथों पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक थाना उरला को सूचना मिली कि ज्योति स्ट्रक्चर लिमि. उरला नामक फैक्ट्री में कुछ चोर चोरी करने के लिये घुसे है। तत्काल पुलिस पार्टी मौके के लिये रवाना हुई फैक्ट्री को चारो तरफ से घेराबंदी किया गया। फैक्ट्री के अंदर घुसे तीन चोर पकड़े गये। पास ही एक ऑटो वाहन में कुछ मॉल चोरी किया हुआ भरकर ले जाने की तैयारी मे एक व्यक्ति खड़ा था कुल चार लोगों को ऑटो एवं माल सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों सहित माल थाना लाकर उनके विरूद्ध इस्तगासा क्र. 22/22 धारा 41(1$4)जॉफौ/379 भादवि तैयार कर ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
थाना - उरला जिला - रायपुर (छ.ग.) अपराध क्रमांक - 22 /22 धारा - 41(1$4) जॉफौ/379 भादवि नाम आरोपी व पताः- 01.दिलीप बंजारे पिता गंगाराम बंजारे उम्र 40 साल साकिन भिलाई शास्त्री नगर, तीन दर्शन मंदिर के पीदे थाना सुपेला जिला दुर्ग हॉल गोगांव डांडे बस्ती थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर
02.विकास साहू पिता पुषऊ साहू उम्र 18 साल गोगांव थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर
03.रधुवीर सिंह पिता स्व0 सोमनाथ सिंह उम्र 60 साल साकिन गोगांव सुखराम नगर थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर छ.ग.
04.मनोज देवांगन पिता गजरू देवांगन उम्र 35 साल साकिन सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार हॉल झाबक पेट्रोल पम्प सरोरा बाजार थाना उरला जिला रायपुर छ.ग.