अवैध प्लाटिंग मामले में 5 की गिरफ्तारी
जांजगीर। अवैध प्लाटिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर तारनप्रकाश सिन्हा द्वारा गठित टीम की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने पांच लोगों को धोखाधड़ी के जुर्म में गिरफ्तार किया है। कलेक्टर ने नगर पालिका क्षेत्र जांजगीर नैला में अवैध प्लाटिंग और अवैध कॉलोनी निर्माण पर रोक लगाने व कार्रवाई करने के लिए एसडीएम जांजगीर और चांपा के नेतृत्व में 02 जांच दल का गठन किया था। इस टीम में तहसीलदार, सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश और नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला व चांपा सीएमओ को सदस्य बनाया था। जांच दल ने शहर के विभिन्न स्थलों में जाकर निरीक्षण किया। इसमें अनवर खान द्वारा पेंड्री खार, नकुल कहरा द्वारा पेंड्री रोड, पुष्पेंद्र कुमार आदित्य द्वारा नैला रेल्वे फाटक के पास, राकेश साहू द्वारा नैला रेलवे फाटक के पास और अर्जुन थवाईत द्वारा जोबी खार में बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति और अनुमति के जमीन की प्लाटिंग करने का मामला सामने आया। प्रथम दृष्टया आरोपियों द्वारा की जा रही प्लाटिंग कॉलोनी निर्माण हेतु प्रतीत होने और कॉलोनी विकास के लिए नगर पालिका से अनुमति नहीं लेने से मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा आरोपियों के विरुद्ध जांजगीर थाने में अलग-अलग अपराध दर्ज कराया गया।