भ्रूण ने फैलाई सनसनी, इंसानी है या जानवर का पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा
दुर्ग। बघेरा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अविकसित भ्रूण मिला है। लोगों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब भू्रण को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही थी तो उन्हें उसमें एक लंबी पूंछ नुमा कुछ दिखा। इसके बाद इंसानी और वेटनरी डॉक्टरों को बुलाया गया। डॉक्टरों ने यह बताने में असर्थता जताई की यह भ्रूण इंसानी है या किसी जानवर की। इसके बाद भ्रूण को रायपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली है। बघेरा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक भू्रण मिला है। भू्रण मिलने की सूचना पाकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस पंचनामा कार्रवाई के बाद भू्रण को अपनी सुपुर्दगी में लिया। जब पुलिस भू्रण का पंचनामा कर रही थी तो उसमें लंबे हाथ पैर और पूछ जैसा कुछ दिखा। इससे लोगों में सनसनी फैल गई। लोगों का कहना था कि वो इंसानी भू्रण है लेकिन उसमें जानवर के अंग विकसित हो गए हैं। लोगों की अफवाह के बाद पुलिस ने भू्रण का पंचनामा बनाते समय भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए पशु चिकित्सा विभाग से डॉक्टर को बुलवाया। डॉक्टर ने आकर भू्रण को देखा, लेकिन वो यह साफ नहीं बता पाया कि भू्रण किस जानवर का है। पुलिस, इंसानी डॉक्टर और पशु चिकित्सक जब भू्रण के बारे में कुछ स्पष्ट निर्णय पर नहीं पहुंचे तो उन्होंने इसकी जांच कराने का निर्णय लिया। भू्रण को दुर्ग जिला अस्पताल की मरचूरी ले जाया गया। यहां से एक विशेष प्रकार के कैमिकल से भरे कंटेनर में डाला रायपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।