एमआईसी की बैठक में आत्मानंद स्कूल का सेटअप और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने प्रस्ताव पारित

एमआईसी की बैठक में आत्मानंद स्कूल का सेटअप और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने प्रस्ताव पारित

रिसाली। रिसाली आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की मांग को देखते हुए सेटअप और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा गया है। महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता में परिषद की बैठक में प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया गया। परिषद के सद्स्यों का कहना था कि सेटअप स्वीकृत होने से कक्षाए बढ़ेगी।
वर्तमान में रिसाली आत्मानंद स्कूल में 11 वी तक कक्षाए संचालित हो रही है। सद्स्यों का कहना था कि वर्तमान में सीट कम है। इस वजह से आम लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। सीट की संख्या और आवश्यकता अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर बनने से अधिक बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। महापौर परिषद के सद्स्यों ने निगम का स्रोत बढ़ाने मंथन किया। सद्स्यों ने कहा कि निगम क्षेत्र में 6 बड़े व छोटे साप्ताहिक बाजार लगता है। पसरा लगाने वालों को बिजली उपलब्ध कराने अब ठेका दिया जाएगा। टेंडर के आधार पर ही जनरेटर सुविधा उपलब्ध होगा।
निगम क्षेत्र के ओवर हेड टैंक का 2 बार रंग रोंगन किया जाएगा। साथ ही प्रचार प्रसार के लिए संसाधन के रूप में उपयोग किया जाएगा। इसके लिए एजेंसी तय किया जाएगा। साथ ही सड़क किनारे सूचना बोर्ड लगाने वालों के लिए राशि निर्धारित की गई है। बिना अनुमति बोर्ड लगाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा निगम ने व्यापारिक प्रतिष्ठान व चौक चैराहों पर एलईडी टीवी लगाने का निर्णय लिया गया। सुरक्षा की दृष्टी से चौक चैराहों पर सीसी टीवी लगाने के लिए शासन से स्वीकृति लेने पत्र लिखने महापौर परिषद के सद्स्यों ने एकमत से प्रस्ताव किया।
बैठक में एमआईसी चन्द्रभान ठाकुर, गोविन्द चतुर्वेदी, अनुप डे, सनीर साहू, चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, परमेश्वर कुमार, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू, निगम सचिव रोहित साहू, प्रभारी कार्यपालन अधिकारी आर.के. जैन, सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता समेत विभाग प्रमुख उपस्थित थे।