बीमा कंपनी का दफ्तर सील, न्यायालय के निर्देश के बाद भी नहीं कर रहा था 20 लाख का भुगतान

बीमा कंपनी का दफ्तर सील, न्यायालय के निर्देश के बाद भी नहीं कर रहा था 20 लाख का भुगतान

जगदलपुर। ओरिएंटल बीमा कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। यहाँ कंपनी के दफ्तर को सील कर दिया गया है। पूरी कार्रवाई कोर्ट के आदेश की अवमानना से जुड़ा है। कोर्ट के आदेश के बावजूद बीमा कंपनी ने पीड़ित परिवार को बीमा दावे की राशि प्रदान नहीं की थी। जानकारी के मुताबिक़ दो वर्ष पूर्व दुर्घटना मृत्यु के एक प्रकरण में बीमा राशि का दावा किया गया था। यह मामला कोर्ट तक पहुंचा और सुनवाई शुरू हुई। कोर्ट ने दस्तावेजों की जाँच में दावे को सही पाया और ओरिएंटल बीमा को पीड़ित दावेदार को तत्काल 20 लाख रुपये दिए जाने का आदेश दिया, लेकिन कंपनी ने कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर दिया और बीमा राशि प्रदान नहीं की। कोर्ट ने कंपनी के विरुद्ध कुर्की आदेश पारित किया था। बता दें की पीड़ित परिवार दो सालों से बीमा कंपनी के दफ्तर के चक्कर काट रहा था।