दंतेवाड़ा में मिला विश्व का सबसे छोटा हिरण

दंतेवाड़ा में मिला विश्व का सबसे छोटा हिरण

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में वन विभाग को विश्व की सबसे छोटी प्रजाति का हिरण मिला है। हिरण घायल अवस्था में शहरी क्षेत्र में पहुंच गया था। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने हिरण को पकड़ा और उसका इलाज करवाया। इसके बाद हिरण को बैलाडिला की पहाडियों में छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है वन विभाग को मिला यह हिरण दुर्लभ प्रजाति का माना जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को यह हिरण घायल अवस्था में शहरी क्षेत्र में आ गया था। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी तो वे पहुंचे और छोटे हिरण को अपने कब्जे में लिया। घालय हिरण का इलाज वन विभाग के पशु चिकित्सकों ने किया। इसके लिए रायपुर के जंगल सफारी के डॉक्टरों से भी परामर्श किया गया। दंतेवाड़ा के बचेली वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष मांडवा अपनी टीम ने अपनी टीम के साथ हिरण का इलाज होने के बाद उसे बैलीडिला की पहाडिय़ों में वापस छोड़ दिया।