अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को जेल
लक्ष्मी नगर सुपेला के देशी शराब दुकान के पास पकड़ा गया
46 पौवा देशी मदिरा एवं स्कूटी जब्त
भिलाई। सुपेला पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करते एक युवक को 46 पौवा देशी शराब के साथ पकड़ा है। उसक स्कूटी भी जब्त कर ली गई है। आरोपी के खिलाफ धारा धारा:- 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी की विकास चौहान पिता फौजदारी चौहान उम्र 19 साल निवासी श्याम चौक न्यू कृष्णा नगर सुपेला द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिंहा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर प्रभारी निखिल कुमार राखेचा के मार्गदर्शन सुपेला पुलिस द्वारा मुखबीर सिविल ड्रेस में देशी शराब दुकान के आगे तैनात की गई थी। हुलिया के आधार पर संदेही को स्कूटी में आते देख रोका गया। संदेही ने पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया। संदेही के कब्जे से 46 पौवा देशी मदिरा बरामद किया गया। संदेही से नाम पता पुछने पर अपना नाम विकास चौहान कृष्णा नगर सुपेला का रहने वाला बताया तथा अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जाना बताया। आरोपी के कब्जे से 46 पौवा देशी मसाला मदिरा, स्कूटी डियो सीजी 07 सीएम 1540 कुल कीमती 55000 रूपये जब्त की गई है। इस कार्रवाई में निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, सउनि रजनीकांत दीवान, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक रवि साव, सुरेन्द्र पटेल, श्याम जी मिश्रा, सूर्य प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।