श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस में ओरियेन्टेशन प्रोग्राम का आगाज

श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस में ओरियेन्टेशन प्रोग्राम का आगाज

भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस में नवप्रवेशित बी.टेक छात्र-छात्राओं का भव्य स्वागत, इंडक्शन प्रोग्राम के तहत किया गया, जिसमें श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमेन आई.पी. मिश्रा, प्रेसिडेंट श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें आश्वस्त किया, संस्था छात्र - छात्राओं के कठिन परिश्रम को नई ऊचाईयों तक ले जाने में सतत् प्रयत्नशील रहेगी। साथ ही साथ समय को परखते हुये नये कोर्स ई-स्पोर्ट जैसे विषयों की महत्ता पर श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के वाईस चेयरमेन रूद्रांश मिश्रा ने प्रकाश डाला ।

संस्था के डायरेक्टर डॉ. पी. बी. देशमुख ने सभी प्रवेशित विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक का स्वागत करते हुए छात्र - छात्राओं को इंजीनियरिंग विधा का महत्व तथा जीवन दर्शन के साथ शैक्षिक नियमावली की जानकारी प्रदान की। संस्था में छात्र - छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान अर्जित किया स्टुडेण्ट इन्डक्शन प्रोग्राम (SIP-2022 ) में फाउंडर नेक्स्ट स्टेप लर्निंग देवेश देवांगन, को-फाउंडर एण्ड सी.ओ. ओ. आगटेक नेक्स्टवेल्थ सर्विसेस सोमेश शर्मा एवं कैरियर कोच श्री सत्यम खण्डेलवाल ने बच्चों को कैरियर में सफलता हेतु दिशा-निर्देश दियें। हयाग्रीवा चरणदास, एक्स प्लांट मैनेजर सत्यम पाालिमर्स एवं श्री एस. डी. देशमुख, प्रोफेसर शासकीय साईंस कालेज दुर्ग ने मेंटल हेल्थ, योगा कराकर बच्चों को ऊर्जावान बने रहने का गुण सिखाया। मेधा मिश्रा, आबकारी विभाग, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ने कानूनी धाराओं एवं आत्मसुरक्षा की जानकारी बच्चों के साथ साझा किया। ओरियेन्टेशन प्रोग्राम की इस श्रृंखला में विभिन्न गतिविधियों जैसे नृत्य, संगीत, रंगोली एवं पोस्टर बनाना इत्यादि का आयोजन किया गया। ओरियेन्टेशन प्रोग्राम के सफल आयोजन हेतु बी.टेक प्रथम वर्ष इन्चार्ज डॉ. स्मिता सेलट ने शुभकामनाएं प्रेषित की।