रायपुर-भिलाई के व्यापारियों को करोड़ों का चुना लगाने वाला ठग गिरफ्तार, पत्नी फरार
वायर रॉड खरीदने के नाम पर दंपती द्वारा की गई थी ठगी
भिलाई। भिलाई एवं रायपुर के सात उद्योगपति एवं व्यापारियों से दो करोड़ की हेराफेरी करने वाले आरोपी उद्योगपति डोंगरे दंपत्ति में पति को खुर्सीपार पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी ऊंची पहुंच का धौंस दिखाकर व्यापारियों को डराता था। इस मामले में पुलिस ने एक अन्य फरार की तलाश कर रही है। पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 406, 409 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। डोंगरे दंपती ने विक्की जैन निवासी सुन्दर नगर उत्सव भवन के पीछे वैशाली नगर, वैभव डागा निवासी निगम कालोनी रायपुर,अशोक कुमार चौरसिया निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी बोरियाकला रायपुर, जितेन्द्र जैन निवासी इंडस्ट्रियल एरिया और श्याम सुंदर अग्रवाल निवासी न्यू खुर्सीपार को भी आरोपियों ने झांसा दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार शिकायत के बाद इस मामले में टीम गाठित कर ओम सांई इंजीनियरिंग प्लांट नम्बर 13 एमआईडीसी अहमद नगर महाराष्ट्र रवाना हुआ। खुर्सीपार पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से ओम साई इंजीनियरिंग में दबिश दी। आरोपी अविराज डोंगरे को पकड़ा। आरोपी जयश्री डोंगरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस डोंगरे दंपत्ति के घर पहुंची थी। परंतु आरोपी जयश्री को पुलिस के आने की भनक लग गई थी तो वह भागने में सफल रही। आरोपी अविराज डोंगरे को पकड़ कर भिलाई लाया गया। आरोपी केआ 2 दिन तक पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की जाएगी। आरोपी अपनी ऊंची पहुंच का धौंस जमाकर भिलाई के व्यापारियों को धमकाकर पैसे मांगे जाने पर जेल भिजवा देने की धमकियां देता था,जिससे व्यापारी काफी डरे थे। आरोपी अविराज डोंगरे एवं जयश्री डोगरे ने भिलाई के लगभग 07 फर्म के व्यवसायियों से 02 करोड़ रूपये की हेराफेरी की है।
खुर्सीपार टीआई वीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रार्थी विजय अग्रवाल निवासी जवाहर नगर भिलाई थाना सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके साथ आरोपी अविराज डोंगरे एवं जयश्री डोंगरे ने 3 मई 2022 से 7 अक्टूबर 2022 तक व्यापार के तहत वायर राड माल ( रा मटेरियल) कुल कीमती 1,33,72,567 रूपये की खरीदी की थी । इसमें से 1,11,05,080 रूपये का भुगतान किया गया और शेष रकम 22,67,487 रूपये का भुगतान नहीं किया गया था। वहीं अरविन्द जैन निवासी एम जैन डारेक्टर एवंता इंजिनियरिंग प्रा. लि.सियाराम गली न्यू खुर्सीपार से ओम साई इंजीनियरिंग प्लांट नम्बर 13 एमआईडीसी अहमद नगर महाराष्ट्र के पार्टनर जयश्री डोंगरे एवं अविराज डोंगरे से व्यावपारिक संबंध रहा है। जयश्री डोंगरे एवं अविराज डोंगरे के द्वारा जीआई वायर का सौदा कर 9 अप्रैल 20 21 को 30.710 टन कीमती 19,50,113 एवं 26 अप्रैल 2021 को 30.330 टन जीआई वायर कीमती 19,17,473 रूपये कुल रकम 38,67,586 रूपये लेना था। अविराज डोंगरे के द्वारा 06,50,113 रूपये आरटीजीएस किया गया एवं शेष रकम का चेक 32,17,473 रूपये का दिया जिसे प्रार्थी द्वारा बैंक में जमा करने पर अनादरित हो गया। जयश्री वायर की संचालक श्रीमती जयश्री डोंगरे निवासी प्लांट नम्बर 13 एमआईडीसी अहमद नगर महाराष्ट्र के द्वारा 6 फरवरी 2021 को 25.200 टन कीमती 13.88,357 रुपये एवं 2 मार्च 2021 को 25.230 टन कीमती 15,09,187 का क्रय किया था। इस पर जयश्री डोंगरे के द्वारा 13,95,554 रूपये आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया गया एवं शेष रकम 15,01,990 रूपये का चेक दिया जिसे बैंक में भुनाने पर अनादरित हो गया। अविराज डोगरे एवं जयश्री डोंगरे के द्वारा प्रार्थी से 47,19,463 रूपये का भुगतान नहीं किया।