शहीद कप सिरीज पर सीजी फॉरेस्ट का कब्जा, दुर्ग रेंज पुलिस की टीम रही उपविजेता
शहीदों की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमों ने लिया हिस्सा
भिलाई। वीर शहीदों की स्मृति में आयोजित फ्लडलाइट क्रिकेट कॉर्पोरेट प्रोसॉफ्ट लीग शहीद कप में सीजी फॉरेस्ट की टीम विजेता रही। वहीं दुर्ग रेंज पुलिस की टीम उपविजेता रही। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल छत्तीसगढ़ की 16 बेहतरीन टीमों ने हिस्सा लिया है। जहां उनके बीच तीन लीग मैच और फिर सेमीफाइनल, फाइनल मैच खेला गया। 11 दिन चलने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ में पहला इनाम 2 लाख एवं द्वितीय इनाम 1 लाख का वह बेस्ट बेस्टमैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कीपर, फेयरप्ले, मैन आॅफ द मैच, फेयरप्ले टीम, मैन आॅफ द सीरीज बेस्ट दर्शक, सुपर सिक्सेस, प्रत्येक छक्कों को पर कैच पकड़ने वाले दर्शकों को नगद पुरस्कार के अलग-अलग आकर्षक इनाम दिए गए। टूर्नामेंट में प्रतिदिन मुख्य अतिथि के तौर पर शहीद परिवारजन को बुलाया जाकर उनके द्वारा ही मैच के टॉस एवं अन्य कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया। 31 शहीद परिवारजनों को 11 हजार रुपए का चेक, मोमेंटो एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
शहीद कप टूर्नामेंट के फाइनल मैच में दुर्ग रेंज पुलिस और सीजी फॉरेस्ट के मध्य सम्मानीय शहीद परिवारों के द्वारा टॉस करा कर मैच प्रारंभ करवाया गया, जिसमें ने दुर्ग रेंज पुलिस के कप्तान संदीप मोरे ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेकर सीजी फारेस्ट को बैटिंग में आमंत्रित किया, जिसमे सीजी फारेस्ट ने कुल 15 ओवर में कुल 167 रन बनाकर 9 विकेट के नुकसान बनाया। जिसको दुर्ग रेंज पुलिस के बल्लेबाजों ने निर्धारित 15 ओवर में 135 रन 9 विकेट के नुकसान पर बना पाए, जिसमे यह फाइनल मैच सीजी फोरेस्ट ने 32 रनों से जीत लिया। मैन आॅफ द मैच टीम सीजी फॉरेस्ट से मनोज सिंह रहे, बेस्ट बैट्समैन टीम दुर्ग रेंज पुलिस से राजकुमार, बेस्ट बॉलर टीम सीजी फॉरेस्ट से मनोज कश्यप, बेस्ट विकेट कीपर टीम एचडीएफसी से रजत तिवारी, बेस्ट कैच/फील्डर टीम दुर्ग रेंज पुलिस से गंभीर जाट , फाइनल मैच में मारे गए प्रत्येक छक्कों पर भी इनाम बांटा गया। इसके अलावा बेस्ट दर्शक का पुरस्कार भी दिया गया एवं जो दर्शक बाउंड्री के बाहर कैच पकड़ने वालों को भी कैश पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। सद्भावना मैच में कुल 10 टीमों ने प्रवेश लिया था जिसमें फाइनल मैच में टीआई और प्रिंट मीडिया के मध्य हुआ। जिसमें दुर्ग पुलिस के थाना प्रभारियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए सद्भावना मैच अपने पक्ष में किया। इसके विनर एवं रनर्स अप टीम को सम्मानित किया गया।
शहीद कप टूर्नामेंट के मुख्य स्पॉन्सर निरोस इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मनोज गोयल जिनके द्वारा शहीद परिवारों को 11000 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं प्रत्येक मैच में मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार सहित मैन आॅफ द सीरीज का नगद पुरस्कार भी वितरित किया गया। टूर्नामेंट में इन एसोसिएशन विद स्पॉन्सर एसएस एजुकेशन रायपुर के डायरेक्टर करुणाकर स्वीटी कौशिक के द्वारा प्रथम पुरस्कार 2 लाख का विजेता टीम को दिया गया। साथ ही इवेंट पार्टनर चौहान ग्रुप के डायरेक्टर अजय चौहान, सूरज चौहान, सनी चौहान का विशेष योगदान रहा। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में को एसोसिएशन स्पॉन्सर" रहे यूटोपिया ग्रुप के डायरेक्टर रजत देशलहरा, सहेली अलंकरण से सजल, सिस्कोल स्टील इंफ्रा सॉल्यूशंस के चेयरमैन रवि उत्पल, शंकराचार्य टेक्निकल केंपस भिलाई के चेयरमैन आई पी मिश्रा, सोना बेवरेज से बलविंदर सिंह भाटिया, हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी से इंदरजीत सिंह योगदान का रहा।
शहीद कप टूर्नामेंट के प्राउड पार्टनर बॉन्गस से सुग्रीव, कार फैनेटिक्स के विनीत, बायो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से सनी, कॉमर्स क्लासेज से डॉक्टर संतोष राय रहे रहे। टूर्नामेंट में प्राउड स्पॉन्सर के रूप में पारख ज्वेलर्स से पीयूष जैन, शिवनाथ ग्रुप महिंद्रा से मनीष गुप्ता, हाइटेक हॉस्पिटल से सुमित पवार, एमएलटी के डायरेक्टर हरीश साधवानी,रॉयल इनफील्ड सिद्धि रॉयल से रूमिल, रिशब बिल्डर से अभिलाष , रॉयल ग्रीन रिसोर्ट के डायरेक्टर प्रेम साधवानी, एवं डिजाइनों का योगदान रहा। भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव योगेश द्वारा प्रत्येक शहीद परिवारों को डिनर सेट देकर सम्मानित किया गया।
वीर शहीदों की स्मृति में आयोजित टूर्नामेंट पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग डॉक्टर आनंद छाबड़ा के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार साहू के नेतृत्व में, सीएसपी दुर्ग वैभव बैंकर, सीएसपी भिलाई नगर निखिल रखेजा, सीएसपी उमेश गुप्ता के सहयोग से संपन्न हुआ। जिसमे रक्षित निरीक्षक रमेश कुमार चंद्रा, प्रभारी उप निरीक्षक टेक्निकल एंड एमरजैंसी सविर्सेज डॉक्टर संकल्प राय, सहायक उप निरीक्षक राजेश मणि, प्रधान आरक्षक कृष्णा राव, आरक्षक प्रशांत कुमार शुक्ला, अमित दुबे, अनिल यादव, राजेश सिंह, गंभीर जाट, प्रशांत तिवारी, मोतीलाल जोशी, चंद्रशेखर यादव, चंद्र कुमार साहू, देवानंद साहू आदि रहे।