कांग्रेस का वादा, बजरंग दल पर लगाएंगे बैन
पीएफआई से की बजरंग दल की तुलना
कर्नाटक में कांग्रेस की घोषणा पत्र जारी
बेंगलुरु (एजेंसी)। कर्नाक में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में यूनीफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को प्रमुखता दी थी। अब कांग्रेस ने भी अपना घोषणापत्र जारी किया है। भाजपा के जवाब में कांग्रेस ने दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल की तुलना पॉपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया (पीएफआई) से की है। कांग्रेस ने कहा है कि अगर वह सत्ता में आती है तो बजरंगदल को बैन करेगी। कांग्रेस ने कहा है कि सत्ताधारी बीजेपी राज्य में ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रही है। वहीं कांग्रेस सभी धर्मों और वर्गों के लोगों के लिए प्रतिबद्ध है।
घोषणापत्र में कहा गया कि जो भी संगठन समाज में धर्म और जाति के आधार पर घृणा फैलाने का काम करते हैं पार्टी की सरकार बनने पर उसके खिलाफ कड़ी कारर्वाई होगी और उसे बैन किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि पीएफआई और बजरंग दल जैसे और भी संगठन हैं जो कि शत्रुता और घृणा को बढ़ावा देते हैं। ऐसे संगठनों को बैन किया जाएगा और कड़ी कारर्वाई की जाएगी।
कांग्रेस पार्टी ने इसके अलावा पांच प्रमुख गारंटी दोहराई हैं। पार्टी के घोषणापत्र में कहा गाय है कि गृह ज्योति योजना के तहत हर परिवार को 200 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी। युवा निधि और के जरिए बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को 3 हजार और डिप्लोमा होल्डर्स को 1.5 हजार रुपये दिए जाएंगे। अन्य भाग्य योजना के तहत हर गरीब परिवार को हर महीने 10 किलो राशन दिया जाएगा। इसके अलावा परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 2 हजा रुपये दिए जाएंगे।