पेट्रोल पंप में 2 लाख रुपये की लूट, बदमाशों ने चाचा-भतीजा को लाठी डंडे से पीटकर ऑफिस में की तोडफ़ोड़, अपराध दर्ज

पेट्रोल पंप में 2 लाख रुपये की लूट, बदमाशों ने चाचा-भतीजा को लाठी डंडे से पीटकर ऑफिस में की तोडफ़ोड़, अपराध दर्ज

अंबिकापुर। अंबिकापुर के सर्किट हाउस के सामने वीआईपी बंगले सेलगे पेट्रोल पंप में रविवार को बदमाशों ने लाठी-डंडे से चाचा भतीजे की जमकर पिटाई के बाद ऑफिस में तोडफ़ोड़ की। साथ ही काउंटर में रखे 2 लाख भी लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश फरार हो गए। पीडि़त भतीजे की शिकायत पर गांधीनगर थाने पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सर्किट हाउस के सामने अग्रवाल पेट्रोल पंप स्थित है। पेट्रोल पंप पिछले 1 साल से बंद पड़ा हुआ है।  यहां पेट्रोल पंप मालिक द्वारा अपने अन्य काम किए जाते हैं। रविवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे पेट्रोल पंप के दफ्तर में विनोद अग्रवाल बैठे हुए थे जबकि उनका भतीजा अमन अग्रवाल बगल के केबिन में काम कर रहा था। बीच लाठी-डंडे से लैस होकर शहर के विकास सोनकर, अनिल सोनकर, अजय श्रीवास्तव व दौलत नामक चार युवक विनोद अग्रवाल के केबिन में घुस आए। जब विनोद अग्रवाल ने उनसे इस तरीके से घुसने का कारण पूछा तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए विनोद अग्रवाल की पिटाई शुरू कर दी। युवकों के चंगुल से छूटकर विनोद अग्रवाल किसी तरह वहां से भाग निकला। इसके बाद चारों युवक भतीजे अमन अग्रवाल के केबिन में घुस गए और उसे भी पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के दौरान उन्होंने कार्यालय में जमकर तोडफ़ोड़  की। आरोपियों ने लाठी डंडे से मार-मार कर कंप्यूटर, लैपटॉप सहित अन्य सामान भी तोड़ दिए।