अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, भाई ही निकला कातिल
नंदिनी थाना क्षेत्र के बोड़ेगांव में बोरे में मिली थी कटी हुई लाश
भिलाई। नंदिनी थाना पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। मृतक राजेन्द्र कुमार जंघेल उम्र 30 वर्ष का छोटा भाई ही हत्या का आरोपी निकला। पुलिस ने आरोपी अमरनाथ जंघेल पिता कुशलराम जंघेल उम्र 24 वर्ष चन्द्रमा चौक शिवाजी नगर खुर्सीपार भिलाई को गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि बुधवार को बोड़ेगांव में बाड़ी के बगल में एक लाश मिली थी। उसके कुछ ही दूर पर शराब की बोलते, पानी पाउच और डिस्पोजल पड़ा हुआ था। साथ ही धून के धब्बे भी मिले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेंद्र कुमार जंघेल नशे का आदि था। दिन-रात नशे में डूबे रहता था और माता-पिता सहित घर के सदस्यों से लड़ाई झगड़ा किया करता था। इससे तंग आकर आरोपी छोटा भाई अमरनाथ जंघेल ने 24 मार्च को बड़े भाई राजेन्द्र कमार जंघेल को मोटरसाइकिल में बिठाकर जामुल देसी शराब दुकान लेकर गया। वहां से मसाला देसी शराब की तीन पव्वा खरीदा। तत्पश्चात बोड़ेगांव अरसनारा के पास मोटर साइकिल से पहुंचा। शाम 5 बजे दोनों साथ मिलकर मसाला शराब पीये। अपने भाई मृतक राजेंद्र को दो पव्वा मसाला शराब पिलाना पर नशे में बेसुध हो गया। इस दौरान छोटे भाई ने साथ में ले गए कटर से बड़े भाई का गला काट दिया। पास के ही गांव में जाकर 2 नग प्लास्टिक की बोरी खरीदा और कटे हुए बॉडी को उसमें डाल दिया। कपड़ों को कटर से काटकर दूसरे स्थान पर फेंक दिया। मृतक के शव को लाए गए बोरी में सिर और पैर की तरफ से अलग-अलग 2 बोरियों में भरकर कुछ दूरी पर मेड और नाली के बीच में डालकर जल्दबाजी में काटे गए कपड़ों को वहीं पर छोड़ कर भाग गया था।