बिजली विभाग की लापरवाही से गई एकलौती बच्ची की जान, खेल-खेल में पकड़ ली थी पोल का तार

मोहल्ले वाले विद्युत विभाग से कई बार कर चुके थे पोल में करंट दौड़ने की शिकायत

बिजली विभाग की लापरवाही से गई एकलौती बच्ची की जान, खेल-खेल में पकड़ ली थी पोल का तार

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई-3 में में बिजली विभाग की लापरवाही से एक लड़की की जान चली गई। बिजली पोल में लगे तार को छूते ही 16 वर्षीय बच्ची  की मौत हो गई। 
मिली जानकारी के अनुसार विश्व बैंक कॉलोनी सेक्टर -1 निवासी मिंटू शील की बेटी विनीता शील की बुधवार दोपहर 1 बजे करंट लगने से मौत हो गई। वो 10 वीं की परीक्षा दे रही थी। बुधवार सुबह वह अपने घर के पास खेल रही थी। खेलते-खेलते उनसे अचानक बिजली के पोल में लगे तार को पकड़ लिया। तार में करंट होने से वो उसमें चिपक गई। उसे तड़पता देश आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े लेकिन काफी देर हो चुकी थी। करंट से झुलसने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही भिलाई तीन पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली सप्लाई को बंद कराया गया। इसके बाद शव को वहां से हटाकर पंचनामा किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। विनीता मिंटू शील की एकलौती बेटी थी। इसके चलते पूरे विश्व बैंक कालोनी में शोक व्याप्त है। बंगाली समाज के लोगों ने मोहल्लेवासियों को एकजुट किया और इसके बाद भिलाई-3 थाने का घेराव किया। उनका कहना था कि स्टे तार में करंट आना बिजली विभाग की लापरवाही को दिखाता है। उन्होंने पुलिस से बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।