भिलाई मैत्री कॉलेज का सार्थक प्रयास, बीएड विद्यार्थी पहुंचे विशेष बच्चों के बीच
भिलाई। भिलाई मैत्री कॉलेज के तत्वावधान में बी.एड. के अग्रणी विद्यार्थियों के द्वारा 13 से 17 मार्च तक पांच दिवसीय शैक्षणिक प्रशिक्षण के तहत विशेष विद्यालय सार्थक कदम संस्थान सेक्टर- 10 भिलाई में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को विशेष आवश्यकता वाले बालकों को विभिन्न शारीरिक गतिविधियां, क्रियाएं एवं सीखने के विभिन्न विधियों से परिचय कराना था। पांच दिवसीय कार्यक्रम के द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बालकों को विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यायाम, खेल एवं शारीरिक व मानसिक गतिविधियां कराई गई। इस कार्यक्रम के द्वारा बी. एड. प्रशिक्षणार्थी समावेशी कक्षा में एक सार्थक शिक्षक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सार्थक कदम संस्थान सेक्टर 10 की प्राचार्या श्रीमती जी. वाणी ने संकाय सदस्यों के साथ प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित करने में सहयोग किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मेका अध्यक्ष श्रीमती राजम सुधाकरण एवं निर्देशक डॉ. संजीता थंबी एस. सजीव एवं एस. साजन ने छात्रों को इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। भिलाई मैत्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुरेखा विनोद पाटिल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ. टी.वाणी एवं विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया।