महिला ने ठोकी डॉक्टर की कार, मीडिएटर ने कहा नहीं करूंगा भुगतान, जो उखाडऩा है उखाड़ लो
मामला स्मृतिनगर थाना क्षेत्र का
भिलाई। चौहान ग्रीन वैली निवासी डॉक्टर की कार को महिला ने कार चालक ने क्षतिग्रस्त कर दी। इस बीच महिला की ओर से एक मीडिएटर आया और कहा कि कार को बनवाने के लिए गैरेज में दे दीजिए। जो भी बिल आएगा भुगतान कर दिया जाएगा। क्षतिग्रस्त कार को बनवाने में 30 हजार का खर्चा बैठ गया। मीडिएटर तथा महिला के पिता को जब भुगतान के लिए कहा गया तो वे भुगतान करने से मुकर गए और मीडिएटर द्वारा डॉक्टर को धमकी तक दे दी गई। स्मृतिनगर चौकी ने मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार चौहान ग्रीन वैली निवासी डॉ.रमजान खान (39 वर्ष)पिता अनवर खान ने स्मृतिनगर चौकी में शिकायत दर्ज कराया है कि दिनांक 24.02.2023 को वें अपनी वाहन सीजी 07 बीपी 0103 टाटा टियागों को डी 01 पार्किंग में रोज की तरह खड़ा किया था। शाम 4 बजे सीजी 07 सीई 7853 ब्रेजा चालक साजिया खान पिता इरशाद खान निवासी बी 16 चौहान ग्रीन वैली जुनवानी ने अपनी कार को लापरवाही पूर्वक चलाकर पार्किंग में खड़ी डॉक्टर की कार को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। साजिया खान द्वारा कार को बनाने का पूरा खर्च देने का वादा किया गया था लेकिन कार बनने के बाद वे अपने वादे से मुकर गई। इस कार को बनाने में करीब 30 हजार का खर्चा आया है।
रुपए मांगने पर मीडियेटर दे रहा है धमकी: डॉ.खान
डॉ. रमजान खान ने बताया कि उनके कार को एक्सिडेंट किए जाने के बाद महिला के परिवार की ओर से फरीदनगर निवासी लाल बहादुर नाम का एक मीडियेटर आया। महिला के परिजनों ने कहा था कि आप गाड़ी बनाने के लिए दे दीजिए, जो भी खर्चा आएगा मीडिएटर के माध्यम से दे दिया जाएगा। डॉ. खान ने बताया कि मीडिएटर के बताए अनुसार उन्होंने अपनी क्षतिग्रस्त कार को दक्षिण गंगोत्री स्थित रईस गैरेज में बनाने के लिए दे दिए। कुछ दिन बाद गाड़ी बनकर तैयार हो गई और कार को बनवाने में 30 हजार रुपए का खर्चा आया। डॉक्टर खान ने जब मीडिएटर लाल बहादुर को गैरेज में रुपए भुगतान के लिए कहा तो वे भड़क गए। मीडिएटर ने भुगतान करने से मना कर दिया। साथ ही मीडिएटर लाल बहादुर द्वारा डॉक्टर खान को कई धमकियां देते हुए उन्हें उठा लेने की बात कही गई। डॉ. खान ने यह भी बताया कि जिस समय मोबाइल में कॉफ्रेंस के दौरान धमकी और उठा लेने की बात मीडिएटर लाल बहादुर द्वारा कही जा रही थी उस समय स्वयं चौकी प्रभारी भी मौजूद थे। चौकी प्रभारी के समक्ष ही उन्हें भुगतान नहीं करने की बात कहते हुए धमकी और उठा लेने की बात कही गई है। डॉ. रमजान खान ने बताया कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पव्वल को इसकी जानकारी दी है।