1 करोड़ की रंगदारी मांगने में भोजपुरी एक्टर शाहिद गिरफ्तार

1 करोड़ की रंगदारी मांगने में भोजपुरी एक्टर शाहिद गिरफ्तार

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली पुलिस ने स्कूल संचालक को फोन कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने पर भोजपुरी अभिनेता मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार किया है। शाहिद यूट्यूब पर भी काफी मशहूर है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने जेल में बंद एक हत्यारे के निर्देश पर रंगदारी मांगी थी।
डीसीपी राजेश देव ने बताया कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के मेहरुद्दीन अंसारी ने शिकायत में बताया था कि 25 फरवरी को उन्हें कॉल आया और कॉलर ने खुद को जेल में बंद फहद की गैंग का सदस्य बताते हुए एक करोड़ की रंगदारी मांगी। मामले की जांच के लिए स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश मोराल की टीम को लगाया। टीम ने उस नंबर को सविर्लांस पर लगाया। पुलिस टीम ने पाया कि आरोपी लगातार लोकेशन बदल रहा है। एक लोकेशन से आरोपी की तस्वीर बरामद हो गई। इस तस्वीर की मदद से आरोपी को जंगपुरा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से धमकी देने में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
पूछताछ में शाहिद ने बताया कि वह स्टार फिल्म्स के नाम से एक कार्यालय चलाता है। 2014 से वह फहद के संपर्क में है, जो थाना जामिया नगर में हुई हत्या के एक मामले में जेल में है। फहद ने उसे एक अमीर व्यक्ति का पता लगाने के लिए कहा, जिससे वे पैसे वसूल कर सके। इसके बाद उसने शिकायतकर्ता का चयन किया था।