हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तहत घर-घर जाकर किया जा रहा लोगों से संपर्क

सेक्टर 6 के अभूतपूर्व विकास के लिए नागरिकों ने देवेंद्र यादव के प्रयासों को सराहा

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तहत घर-घर जाकर किया जा रहा लोगों से संपर्क

भिलाई। हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 4 में सेक्टर 6 वार्ड नंबर 63 में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया गया। भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के मार्गदर्शन में वार्ड पार्षद साकेत चंद्राकर के साथ वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेस जनों द्वारा घर घर जनसंपर्क कर हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के बारे में जानकारी दी।
पार्षद साकेत चंद्राकर ने कहा कि अनेकता में एकता का प्रतीक भारत देश जहां सभी धर्म सभी वर्ग जाति के नागरिक आपस में प्रेम और सौहार्द पूर्ण एकजुट होकर विभिन्न प्रांत के लोग दूसरे के संस्कृति को अपनाते हैं और आपस में मिलजुल कर रहते हैं यह भारत देश की पहचान है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक कश्मीर तक इसी उद्देश्य से यह यात्रा किए हैं और हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा उसी का हिस्सा है। 
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सौरव दत्ता ने कहा कि देश में बढ़ रही महंगाई एवं बेरोजगारी से जनमानस में नाराजगी है एवं कांग्रेस पार्टी इन सभी राष्ट्रीय मुद्दों पर हाथ से हाथ मिला कर कदम से कदम मिलाकर आम जनमानस के साथ है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के निर्देशन में  हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत भिलाई के लोकप्रिय विधायक देवेंद्र यादव के मार्गदर्शन मैं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 4 द्वारा विभिन्न वार्डों में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जनसंपर्क कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान सेक्टर 6 के आम नागरिकों ने क्षेत्र में किए विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री श्र्भूपेश बघेल एवं भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के प्रयासों से हो रहे विकास कार्यों सड़क पेवर ब्लॉक पेवर ब्लॉक नाली गार्डन मंच इत्यादि निर्मित करने के लिए निर्माण करने के लिए प्रशंसा जाहिर की। इस दौरान प्रभारी सौरभ दत्ता, पार्षद साकेत चंद्राकर,  पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जी याकूब, श्रीनिवास राव, कोंडा  राव, राहुल शर्मा,  सैमुअल, डी  विजय   अमोस, आशीष सहारे आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।