शपथ फाउंडेशन के प्रयास से दिव्यांग बच्ची के चेहरे पर आई मुस्कान
भिलाई। रविवार सुबह शपथ फाउंडेशन की टीम कल्पना (रिंकी ) धनकर 21 वर्ष पिता रामू धनकर माता सुशीला धनकर निवासी बजरंग चौक कांटेक्ट कॉलोनी वार्ड क्रमांक 18 पहुंची तो उनके परिवार जनो में एक ख़ुशी की लहर दिखी।
फाउंडेशन के अघ्यक्ष अशोक गुप्ता एवं सभी ने मिलकर कल्पना जो कि अस्तिबाधित दिव्यांग है अपने हाथो उठा कर नए स्पेशल व्हील चेयर ( जो की विभिन्न अलग अलग प्रकार से कार्य करता है ) लेटाया गया एवं फोल्ड कर उसे बैठाया भी गया तो कल्पना ने सभी उपस्तिथ जनो को थेंक्यु कहा एवं इस दौरान उनकी चेहरे में बेहद सुंदर सी ख़ुशी भरी मुस्कान छा गई।
इस कार्यक्रम में शपथ फाउंडेशन भिलाई के संरक्षक वीरेंद्र सतपति, गिरिस कुमार,अध्यक्ष अशोक गुप्ता ,उपाध्यक्ष अमिताभ भट्टाचार्य , रश्मि सागर, जयश्री ठाकरे, विकास जायसवाल, डी मोहन राव , मनोज राय एवं जितेंद्र हासवानी एवं बच्ची के पिता रामू धनकर, माता सुशीला धनकर तथा वार्ड पार्षद भोज राज सिन्हा मुख्य रूप से उपस्तिथ थे।
संस्था के अध्यक्ष ने बच्ची की स्तिथि को देखते हुए ,भविष्य में भी यथा संभव मदद का आश्वाशन दिया ,उन्होंने कहा की यह दिव्यांग्य शशक्तिकरण से जुड़े कार्य लगातार जारी रहेंगे ,उन्होंने अन्य लोगो को भी शपथ के इस अनुकरणीय कार्य में योगदान हेतु अपील की है।