दुर्ग पुलिस ने जुआ सट्टा के मामले में 170 आरोपियो पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई

दुर्ग पुलिस ने जुआ सट्टा के मामले में 170 आरोपियो पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई

जिले में अभियान चलाकर जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, कबाड़ का अवैध व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब, अवैध कबाड़, सट्टा पट्टी व नगदी रकम बरामद आबकारी एक्ट के तहत 51, जुआ एक्ट के तहत 84 व प्रतिबंधात्मक धाराओं मे 35 आरोपी गिरफ्तार। * एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना / चौकियों की संयुक्त कार्यवाही

भिलाई। जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, कबाड़ का अवैध व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, कवाड़ का अवैध व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरापियों की शीघ्र पतासाजी एवं गिरफ्तारी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव (रापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनंत साहू (रा. पु. से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री नसर सिद्धिकी ( रा. पु. से . ) नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) अभिषेक झा (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी ) श्री कौशलेन्द्र पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (पाटन) श्री देवांश राठौर के मार्गदर्शन में ए.सी.सी. यू प्रभारी व जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर जिले के सभी अनुविभागो के थाना / चौकियों में जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, कबाड़ का अवैध व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसमें भिलाई नगर अनुविभाग में आज 04 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट, 02 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 ( 1 ) आबकारी एक्ट, 07 आरोपियों के विरूद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट, 14 आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट 15 आरोपियों के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ., 03 आरोपियों के विरूद्ध धारा 110 जा.फौ., 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 41 (1+4 ) जा.फौ. / 379 भादवि, दुर्ग अनुविभाग में 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट, 05 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36 (च) आबकारी एक्ट, 16 आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट, 17 आरोपियों के विरूद्ध धारा 151 जा. फौ., 05 आरोपियों के विरूद्ध धारा 107, 116 ( 3 ) जा.फौ., छावनी अनुविभाग में 03 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट, 09 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36 (च ) आबकारी एक्ट, 04 आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट 17 आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट, 02 आरोपियों के विरूद्ध धारा 151 जा. फौ., धमधा अनुविभाग में 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट, 10 आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट, पाटन अनुविभाग में 17 आरोपियों के विरूद्ध धारा 36 (च) आबकारी एक्ट, 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट, 01 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट, 16 आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट 07 आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। इस प्रकार से संपूर्ण जिले के थाना / चौकियों में आबकारी एक्ट के तहत कुल 51 आरोपियों, जुआ एक्ट के तहत 11 आरोपियों, सट्टा के प्रकरण में 73 आरोपियों एवं 35 आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कुल 170 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।