नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

कांकेर। पखांजूर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि कु . बृन्दा ढाली पिता प्रशांत ढाली ग्राम पोस्ट बांदे पीव्ही नं.87 ने कांकेर में जन चौपाल में इस आशय का आवेदन प्रस्तुत किया की अनावेदक लोकेश्वर साहू निवासी मालगांव के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थीया से रुपए ले लिए थे। उसके बाद नौकरी के संबंध में कोई बात नहीं कर रहा था। पैसा वापस मांगने पर देने से टाल मटोल कर रहा है। प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत आवेदन जांच एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना कांकेर में प्राप्त होने पर जांच किया गया। जांच में यह पाया गया की वर्ष 2020 में लोकेश्वर साहू ने प्रार्थिया बृन्दा ढाली की नौकरी बीपीएल कार्ड का सर्वे कार्य हेतु आर्ट सी फाउंडेशन कंपनी में लगाने तथा मासिक वेतन 32000 रूपये दिलवाने के नाम पर प्रार्थिया से 28000 रूपये ले लिया था।
प्रस्तुत आवेदन की संपूर्ण जांच में आरोपी लोकेश्वर साहु के द्वारा नौकरी के नाम से पैसा लेना एवं ठगी करना पाए जाने थाना कांकेर में आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी लोकेश्वर साहू पिता स्व.हिरदे राम साहू निवासी छिन्दपारा पोस्ट कोकपुर मालगांव थाना कांकेर को गिरफ्तार किया गया।