बीएसपी के अंदर ट्रेन ने कार को मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे CISF इंस्पेक्टर
भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर जोरातराई की घटना, रेलवे ट्रक पर बंद पड़ गई थी कार
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के अंदर गुरुवार सुबह मालगाड़ी के लोको इंजन ने सीआईएसफ इंस्पेक्टर की कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रेन के इंजन को अपनी ओर आता देख सीआईएसफ इंस्पेक्टर एसके सिन्हा कार छोड़कर भाग खड़े हुए, नहीं तो उनकी जान जा सकती थी। हादसा जोरातराई गेट से करीब 25 मीटर की दूरी पर हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार रिसाली निवासी सीआईएसफ इंस्पेक्टर एसके सिन्हा एनएसपीसीएल में तैनात है। वे गुरुवार 2 नवंबर की सुबह ड्यूटी के लिए अपनी कार क्रमांक सीजी 07 सीपी 5317 से निकले थे। वह रिसाली स्थित आवास से जोरातराई गेट होते हुए एनएसपीसीएल जा रहे थे। और हैंडलटिंग प्लांट के सभी कर्मचारी बीएसपी प्लांट के अंदर से होते हुए इसी मार्ग से ड्यूटी जाते हैं। सुबह करीब 10:15 बजे वह रेलवे लाइन पार कर रहे थे कि उनकी कार रेलवे ट्रैक में बंद पड़ गई। ट्रैक से गाड़ी न निकल पाने से उनकी गाड़ी बीच में ही फंस गई। गाड़ी बंद होने की वजह से वह आगे नहीं बढ़ सकी। सीआईएसफ इंस्पेक्टर एसके सिन्हा अंत तक कोशिश करते रहे कि वह ट्रैक से गाड़ी को आगे निकल ले। जब वे असफल रहे तो उन्होंने देखा कि मालगाड़ी का इंजन नजदीक आ गया हैं तो वे कार छोड़कर भाग खड़े हुए। मालगाड़ी के लोको पायलट ने सामने कार खड़ी देख ब्रेक लगाने की काफी कोशिश की लेकिन वह ब्रेक नहीं लगा पाया। जब तक ब्रेक से इंजन रुकता वह कार से टकरा चुका था। इंजन कार के कांच को तोड़ते हुए उसमें घुस गया।