भिलाई में भीषण सड़क हादसा, विकलांग बच्चे की इलाज के लिए रायपुर  से भिलाई आ रही टेम्पो चालक को ट्रिप टेलर ने कुचला, मौत

चार बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया

भिलाई में भीषण सड़क हादसा, विकलांग बच्चे की इलाज के लिए रायपुर  से भिलाई आ रही टेम्पो चालक को ट्रिप टेलर ने कुचला, मौत

भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में 29-30 सितंबर की दरमियानी करीब 1 बजे भीषण सड़क हादसा हो गई। बच्चे के इलाज के लिए युव टेम्पो चलाते हुए रायपुर से भिलाई आ रहे थे। इसी दौरान खुर्सीपार चौक में बीएसपी क्षेत्र से की और से आ रही ट्रेलर ट्रक ने टेम्पो को जोरदार ठोकर मार दी। ट्रक  युवक के सिर को कुचलते हुए आगे निकल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। 
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर दावडा कॉलोनी के निवासी ट्रेम्पो चालक उमेश बंजारे 36 वर्ष अपने 7 साल के  विकलांग लड़के को लेकर भिलाई में इलाज के लिए आ रहे थे। रात्रि के लगभग 1 बजे खुर्सीपार केजीएन होटल के सामने ट्रिप टेलर सीजी 07 बीयू 5978 के वाहन चालक नशे की हालत में वाहन चलते हुए उमेश बंजारे के ऑटो रिक्शा सीजी 04 एनटी 3759  को ठोकर मार दी। टक्कर के बाद टेम्पो में सवार बच्चा दूर जा गिरा। वहीं ट्रिप टेलर के नीचे टेम्पो आ गया। ट्रिप टेलर उमेश बंजारे के सिर को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। इससे घटना स्थल पर ही टेम्पो चालक उमेश बंजारे की मौत हो गई।
 चार बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया
मृतक उमस बंजारे अपने पीछे पत्नी प्रियंका 30 साल सहित 3 लड़की 7 साल, 4 साल, 2 साल और एक 8 साल बच्चा छोड़ गए हैं। आज सुबह घटना की जानकारी मिलने के उपरांत शनिवार की सुबह 11 बजे सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील खुर्सीपार थाने पहुंचकर इस संबंध में जानकारी ली और खुर्सीपार टीआई टंडन चर्चा की। परिवार वालों को परिवार वाले को शासन से अंतोष्टी के लिए मिलने वाली तत्काल 25 हजार रुपए राशि को दिए जाने तथा दुर्घटना में मिलने वाली 4 लाख वाली मिलने राशी के संबंध में चर्चा की। इसके उपरांत खुर्सीपार थाना चौकी के प्रभारी टंडन ने 25 हजार मिलने वाली राशि को सोमवार को देने के अलावा दुर्घटना में जो भी रकम मिलती है उसे दिलवाने में समस्त मदद करने की बाते कही है। इसके उपरांत मृतक उमेश का पोस्टमार्टम कर परिवार वाले बॉडी को रायपुर ले जाने के लिए राजी हुए।