डीजे वाले बाबू पर कार्रवाई तेज, सुपेला पुलिस फिर एक डीजे संचालक पर की कार्रवाई
भिलाई। पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई में बैठक लेकर पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाइश देने के बाद भी डीजे संचालक बाज नहीं आ रहे है। निर्देशों का पालन नहीं करने वाले डीजे संचालकों पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। सुपेला पुलिस ने फिर एक डीजे संचालक पर कार्रवाई की है। बैठक में सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय, ध्वनि प्रदूषण विनियमन एवं नियंत्रण कानून व एनजीटी के दिशा निर्देशों का पालन करने सख्त निर्देश दिए गए थे। नियमों की अवहेलना करने वाले डीजे संचालकों पर कार्रवाई की बात कही गई थी। नियमों को डीजे संचालकों को पढ़ के साइन भी करवाया गया था।
नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई विश्व दीपक त्रिपाठी से मिली जानकारी के अनुसार 29 सितंबर के रात्रि 11.30 बजे सूचना मिला की गौतम नगर सुपेला के पास तेज आवाज में डी.जे. बजा रहा है। मौके पर सुपेला पुलिस पहुंची तो देखा कि गौतम नगर सुपेला में कैलाश निर्मलकर पिता अनिल निर्मलकर उम्र 27 साल निवासी इंदिरा नगर सुपेला द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है। सुपेला पुलिस ने डीजे जब्त करते हुए कोलाहल अधिनियम की धारा 15 के तहत कार्रवाई की है।