मिस्र ने पीएम मोदी को 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से नवाजा
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्र के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से रविवार को राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने सम्मानित किया. वर्ष 1915 में शुरू किया गया यह पुरस्कार उन राष्ट्राध्यक्षों, राजकुमारों और उपराष्ट्रपतियों को प्रदान किया जाता है जो मिस्र या मानवता को अमूल्य सेवाएं प्रदान करते हैं.
‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ एक शुद्ध सोने का कॉलर है, जिसमें फैरोनिक प्रतीकों वाली तीन- वर्गाकार सोने की इकाइयां शामिल हैं. पहली इकाई राज्य को बुराइयों से बचाने के विचार से मिलती जुलती है, दूसरी इकाई नील नदी द्वारा लाई गई समृद्धि और खुशी से मिलती जुलती है और तीसरी इकाई धन और सहनशक्ति को संदर्भित करती है.