आईटीआर ई फिलिंग में आने वाले परेशानियों से अवगत हुए CA स्टूडेंट

आईटीआर ई फिलिंग में आने वाले परेशानियों से अवगत हुए CA स्टूडेंट

भिलाई नगर। भिलाई सीए ब्रांच की सिकासा शाखा द्वारा "आईटीआर फॉर्म्स"  विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन सीए भवन में किया गया। सेमीनार के दौरान वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स द्वारा आईटीआर ई फिलिंग और कठिनाइयों की जानकारी दी गई। सेमीनार में वक्ता के रूप में सीए दीपांकर समाद्दार और सीए प्रभजीत सिंह जग्गी उपस्थित थे।

सेमीनार इंचार्ज पूरब बरड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि सीए छात्रों को आईटीआर फॉर्म्स की इ फिलिंग में आने वाली कठिनाइयों औऱ बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देने इस सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें सीए दीपांकर समाद्दार ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि आईटीआर फाइल करने के लिए आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है। इसके अलावा नौकरीपेशा के लिए फॉर्म 16 जो कि उनकी कंपनी द्वारा दियाा जाता  है और साथ ही टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट प्रूफ होना जरूरी है।

सीए प्रभजीत सिंह जग्गी ने बताया कि बहुत से लोग टैक्स बचाने के लिए कुछ टैक्स सेविंग निवेश करते हैं। जो लोग ये दस्तावेज अपने नियोक्ता को तय समय में नहीं दे पाते हैं, उन्हें आयकर रिटर्न फाइल करते समय इसका प्रूफ देने की जरूरत होती है। ये टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट प्रूफ एलआईसी प्रीमियम की रसीद, पीपीएफ में निवेश की पासबुक, ईएलएसएस का सबूत, दान की रसीद, ट्यूशन फीस की रसीद आदि हो सकती है। कार्यक्रम में भिलाई व रायपुर ब्रांच के 200 से अधिक छात्र शामिल हुए। इस दौरान रायपुर सिकासा चेयरमेन सीए रश्मि भांग्ला मुख्य रूप से उपस्थित रही।