भिलाई में दहेज तथा लड़की पैदा होने पर प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने लगाई थी आग, नवविवाहिता की मौत पर पति सास ससुर सहित 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज
आस पड़ोस वालों को भी नहीं थी महिला की जलने की खबर, ससुराल वालों ने आनन-फानन में करा दिया था अंतिम संस्कार
भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत फल मंडी महात्मा गांधी नगर कैंप 2 निवासी विवाहिता श्रीमती पूनम गुप्ता की जलकर हुए मौत के मामले में छावनी थाना पुलिस ने पति सहित 6 लोगों के खिलाफ धारा 304b और 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपियों में पति अनिल कुमार गुप्ता पिता उमाशंकर गुप्ता उम्र 29 वर्ष, सास श्रीमती शैल कुमारी गुप्ता पति उमाशंकर गुप्ता, ससुर उमाशंकर गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता (जेठ), श्रीमती शालिनी गुप्ता (जेठानी) तथा ज्योति गुप्ता (ननद) साकिनान महात्मा गांधी नगर कैम्प 02 भिलाई शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 15.03.2023 को थाना भिलाई नगर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि सेक्टर 09 अस्पताल भिलाई से तहरीर प्राप्त हुआ है कि श्रीमती पूनम गुप्ता पति अनिल कुमार गुप्ता उम्र 24 वर्ष पता महात्मा गांधी नगर कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग जो 85 से 90 प्रतिशत जली हुई हालत में दिनांक 15.03.2023 के रात्रि 02.00 AM ईलाज हेतु इनके पति अनिल कुमार गुप्ता के द्वारा भर्ती कराया गया है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी छावनी को अवगत कराया गया। दिनांक 15.03.2023 को मेमो जांच हेतु सेक्टर 09 अस्पताल भिलाई पहुंचकर श्रीमती पूनम गुप्ता का कथन देने योग्य है या नहीं डाक्टर को इस संबंध में तहरीर दिया गया। जिस पर डाक्टर द्वारा कथन देने योग्य लेख करने पर मरणासन्न कथन लेने के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी छावनी को तहरीर दिया जो कार्यपालिक मजिस्ट्रेट छावनी को कथन लेखबद्ध करने नियुक्त किया गया। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट छावनी को अवगत कराने पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सेक्टर 09 अस्पताल बर्न युनिट पहुंचकर श्रीमती पूनम गुप्ता का कथन लिया गया। महिला ने मरने से पहले अपने बयान में कहा कि सास, ससुर एवं परिवार द्वारा आये दिन प्रताडित करने से परेशान रहती थी। इसी कारण घर में रखे मिट्टी तेल को अपने ऊपर डालकर स्वयं आग लगा ली तथा मृतिका की मृत्यु के उपरांत उनके परिजन पिता अशोक कुमार गुप्ता पिता स्व रामभरोस गुप्ता उम्र 53 वर्ष, मृतिका की दादी विमला देवी पति स्व रामभरोस गुप्ता उम्र 72 साल, मृतिका की बहन कुमारी आरती गुप्ता पिता अशोक कुमार गुप्ता उम्र 18 साल तथा रिश्तेदार राजेश गुप्ता पिता त्रिभुवन गुप्ता उम्र 28 साल निवासी अंबिकापुर केनाबांध बौरीपारा अंबिकापुर थाना अंबिकापुर जिला सरगुजा छ.ग. से पूछताछ कर कथन लिया गया जो सभी लोग अपने कथन में बताए है कि मृतिका पूनम गुप्ता की शादी 17 अप्रैल 2022 को भिलाई के अनिल गुप्ता के साथ सामाजिक रिति रिवाज से समाज के द्वारा उत्तर प्रदेश में सम्पन्न कराया गया था। जिन्हें समाज के द्वारा सम्मान स्वरूप विवाह सामाग्री दी गई थी। शादी के बाद मृतिका अपने मायके पक्ष के परिजनो को फोन से बताती थी कि मुझे मेरे सास, ससुर, पति, जेठ, जेठानी, ननंद द्वारा प्रतिदिन तुम अपने पिता के घर से दहेज कुछ नहीं लाई हो तुम्हारे पिता भिखारी है। समाज के द्वारा शादी करवाकर हमारे गले डाल दिये है, बोलकर प्रतिदिन प्रताडित कर झगडा लडाई मारपीट करते है, बोलकर फोन से बताई थी। 01 फरवरी 2023 को पूनम गुप्ता की पहली पुत्री का जन्म हुआ था उसके बाद पुनः पूनम गुप्ता अपने परिजनों को फोन लगाकर बताई थी कि मेरे ससुराल के लोगो द्वारा दहेज नहीं लाये हो तथा तुम्हारी पुत्री हुई है बोलकर अधिक प्रताडित करने लगे है बोलकर बताई थी। इस बात को मृतिका के पिता पूनम के पति अनिल गुप्ता को बताये जो बोला कि घर की छोटी मोटी आपसी विवाद है मैं समझा दूंगा। दूबारा ऐसा नहीं होगा अश्वासन दिया था। इस कारण लडकी का घर न टुटे सोचकर मृतिका के पिता उसे लेने नहीं आये थे। दिनांक 15-03-23 की रात्रि 02.30 बजे मृतिका की सास फोन से बताई कि पूनम अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली है जिसे इलाज के लिए सेक्टर 9 अस्पताल ले गये है तब मृतिका के परिवार वाले उसे देखने आए। देखे तो पूरा शरीर जला हुआ था ठीक से बात नहीं कर पा रही थी। दिनांक 23-03-23 के प्रातः मृतिका के पति अनिल गुप्ता द्वारा अशोक गुप्ता को फोन में बताया कि तुम्हारी बेटी पूनम गुप्ता की अस्पताल में मृत्यु हो गई है। तब उसके परिजन आकर देखे पूनम गुप्ता का पूरा शरीर जला हुआ था। अस्पताली पट्टी में बंधा हुआ था और उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पूनम गुप्ता के सास, ससुर, पति, जेठ, जेठानी, ननंद द्वारा दहेज नहीं लाने तथा लड़की जन्म होने से अत्यधिक प्रताडित करने पर घटना दिनांक को प्रताडित होकर मट्टी तेल डालकर आग लगा कर आत्महत्या करने से मृत्यु हुई है। मृतिका नव विवाहिता होने से कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से शव का पंचनामा कराया गया तथा मर्ग की सम्पूर्ण जांच पर आरोपीगण अनिल कुमार गुप्ता (पति), श्रीमती शैल कुमारी गुप्ता (सास), उमाशंकर गुप्ता (ससुर), संजय कुमार गुप्ता (जेठ), श्रीमती शालिनी गुप्ता (जेठानी), ज्योति गुप्ता (ननंद) द्वारा दहेज एवं लड़की पैदा होने के लिए अत्यधिक प्रताडित करने पर मृतिका पूनम गुप्ता द्वारा अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या करना पाया गया।
आस पड़ोस वालों को भी नहीं थी महिला की जलने की खबर, ससुराल वालों ने आनन-फानन में करा दिया था अंतिम संस्कार
ज्ञात हो कि निवासी विवाहिता की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए थे। विवाहिता को 10 दिन पहले 90 फीसदी जली अवस्था में सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक दिन पहले उसकी मौत हो गई। हैरानी की बात है कि मोहल्ले वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी थी। जब शव के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी तब मोहल्ले वालों को पता चला कि यहां ऐसी भी कोई घटना घटी है। इसके बाद मोहल्लों वालों ने विवाहिता की मौत पर सवाल उठाया। ससुराल पक्ष ने आनन फानन में महिला का अंतिम संस्कार तो कर दिया लेकिन परिजनों ने विवाहिता की हत्या की आशंका जताई थी। मोहल्ले वालों का कहना था कि आग से 90 फीसदी झुलसने के बाद भी किसी को खबर नहीं हुई। ससुराल वालों ने अस्पताल में भर्ती करा दिया और मोहल्ले में किसी को भी जानकारी नहीं है। शाम को मृतका के परिजन थाने पहुंचे। परिजनों के साथ मोहल्ले वाले भी थाने पहुंचे और पूनम की मौत की जांच करने की मांग की और ससुराल वालों पर जलाकर मारने का आरोप लगाया। मृतका पूनम की बहन का कहना है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। पड़ोसियों ने भी बताया कि अक्सर घट पर रात में झगड़े की आवाजें आती थी। छावनी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी।