21 हजार भक्तों के साथ सुंदरकाण्ड पाठ कर भिलाई में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
भिलाई।जयंती स्टेडियम के समीप 21000 भक्तों के साथ 8 एकड़ परिसर में गोस्वामी तुलसीदास कृत रामचरितमानस के सुंदरकांड पाठ का आयोजन 28 जनवरी को सायं से शुरू किया गया और लगभग 6:30 बजे समाप्त हुआ। 21 हजार लोगों ने सुंदरकांड पाठ कर अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक प्रभंय चतुर्वेदी के नेतृत्व में वर्ल्ड रिकॉर्ड रिकॉर्ड बनाया गया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया गया।
इस आयोजन में विद्यार्थियों से लेकर सामान्य कर्मचारियों अधिकारियों समाजसेवी महिला पुरुष तथा विविध धर्म संप्रदाय के पुजारी गण शामिल हुए। आयोजन को गरिमामय एवं विविधता प्रदान करने हेतु विभिन्न टीमें गठित की गई है। उल्लेखनीय है कि अंचल में सुंदरकांड पाठ पठन में इतनी बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने का यह प्रथम अवसर था सुंदरकांड का पाठ करने वालों के लिए आसानी, दुपट्टा, सुंदरकांड पुस्तिका आयोजको की ओर से प्रदान की गयी थी। आयोजन को निर्बाध गति से संचालित करने हेतु पुलिस प्रशासन की सहायता ली गई। लगभग 10 दिन से हजारों कार्यकर्ता दिन रात इस कार्यक्रम की तैयारी सफलता के लिए लगे हुए थे।
संयोजक सांसद विजय बघेल लगातार कार्यक्रम की देखरेख कर रहे थे। सुंदरकांड पाठ के तुरंत बाद भोग महाप्रसाद की व्यवस्था की गई। सुंदरकांड पाठ के पश्चात महा आरती एवं सांसद विजय बघेल ने सुख के सब साथी सुख में ना कोई का शानदार गीत प्रस्तुत किया। आयोजन में हिस्सा लेने हेतु निशुल्क पंजीयन की गयी थी पंजीयन हेतु लिंक एवं qr-code की व्यवस्था की गई थी। सांसद विजय बघेल ने ग्रीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने के लिए सभी आयोजकों कार्यकर्ताओं को बधाई दी पुलिस प्रशासन समस्त समाज के प्रमुख पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। सुंदरकांड आयोजन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल, पूर्व मंत्री रमशिला साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भिलाई जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरि,या विभिन्न समाज के धर्मगुरु समाज प्रमुख आरडी देशलहरा, सतनामी समाज डॉ राजेंद्र हरमुख, कुर्मी समाज बोधन राम यादव, यादव कोसरिया समाज जीवन लाल सिन्हा, कलार समाज प्रेम लाल सिन्हा, कलार समाज भागवत सोनी, सोनार समाज मंथिर खलेंद्र, हल्बा समाज शंकर यादव यादव समाज घनश्याम देवांगन कोष्टा समाज श्री नंदलाल साहू तेली समाज श्री ईश्वर सक्सेना महार समाज श्री सुनील पटेल मरार समाज श्री मुनि लाल निषाद केवट समाज श्री रजनी रजक सुरेंद्र रजक श्री ठाकुर राम यादव झेरिया समाज श्री मेघनाथ यादव सर्व समाज छत्तीसगढ़ श्री विनोद सेन सेन समाज श्री अजीत सिंह राजपूत राजपूत समाज श्री कौशिक दवे गुजराती समाज श्री पंचराम साहू श्री लखन साहू श्री यूएस पवार डॉ रतन तिवारी सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्री के उमाशंकर राव श्री हेमचंद धनकर अध्यक्ष गडरिया समाज श्री हरि द्वारिका साहू तेली समाज भिलाई नगर श्री किशोर कन्नौज मेहर समाज श्रीमती दुलारी समाज कुर्मी समाज श्री प्रमोद श्रीवास्तव कायस्थ समाज श्री जीवन लाल सोनवानी श्री विष्णु सिंह राजपूतधर्म मंच से मोरध्वज चंद्राकर भानु राव ऋषि चंद्राकर श्री चेलक वीर श्री लेख चंद साहेब श्री बहल दास जी श्री चहल जी सिख समाज श्रीतांडी वकील उडिया समाज श्री विष्णु सिंह राजपूत श्री अमन बेलचंदन श्री गन्नू जी रजक श्री टाटिया जी जैन संत जी उपस्थित थे।