ड्राइंग प्रतियोगिता में उकेरे कल्पनाओं के रंग, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने किया कमाल, विजेताओं के नाम घोषित
भिलाई बंगाली समाज का आयोजन दुर्ग जिले में आयोजन
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/BSEu8qOetWH7g6tZGAHAnM
YOUTUBE CHANNEL को भी सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/@AZADHINDNEWSDURG?sud_confirmation=1
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/BSEu8qOetWH7g6tZGAHAnM
YOUTUBE CHANNEL को भी सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/@AZADHINDNEWSDURG?sud_confirmation=1
भिलाई। भिलाई बंगाली समाज (बीबीएस) द्वारा रविवार 1 दिसंबर को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग-भिलाई में किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से लेकर 10 वीं तक के करीब 900 बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों के साथ उनके परिजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस आयोजन में जजों द्वारा विजेताओं के नामों की भी घोषणा की गई। ग्रुप ए और ग्रुप बी के विजेताओं का सम्मान नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर 22 जनवरी को तथा ग्रुप सी और ग्रुप डी के विजेताओं का सम्मान 23 जनवरी को फूड फेस्टिवल के दिन ओपन एयर थिएटर सिविक सेंटर भिलाई में किया जाएगा।
कक्षा नर्सरी से लेकर 10 वीं के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी ने अपनी कल्पनाओं को कैनवास पर उतराने का प्रयास किया। किसी ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार तो किसी ने ड्राइंग के माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। मूक बधिर स्कूल के बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक चित्र बनाकर सभी को अचंभित कर दिया।
बता दें कि आज ड्राइंग कॉम्पिटिशन के लिए दुर्ग - भिलाई में 17 सेंटर बनाए गए थे। इन सेंटरों में सेक्टर 1 मिलन संघ, सेक्टर 4 बीकेपी, सेक्टर 7, हुडको कालीबड़ी, कालीबाड़ी दुर्ग स्मृति नगर कालीबड़ी, राधिका नगर कालीबाड़ी, वैशाली नगर कालीबड़ी, हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी, सिंधिया नगर कालीबारी दुर्ग, मैत्री नगर, बोरसी, नेहरू नगर कालीबड़ी, प्रगति नगर नबारुन कल्याण समिति, बंग यों समाज चौहान टाउन सहित स्नेह संपदा स्कूल, प्रयास मूक बधिर स्कूल आदि स्थानों में सेंटर बनाए गए थे।
प्रतियोगिता में चार ग्रुप बनाएं गए थे, जिसमें करीब 900 बच्चें शामिल हुए। ग्रुप ए में प्रथम अंशिका मिश्रा नेहरू नगर, द्वितीय हेमांशी मानिकपुरी वैशाली नगर और अंशिका शाह मैत्री नगर तीसरे स्थान पर रही। ग्रुप बी में प्रथम आरुषि यादव सिंधिया नगर दुर्ग, द्वितीय रैना दे सरकार स्मृति नगर और सियोना सेन वैशाली नगर भिलाई तीसरे स्थान पर रही। ग्रुप सी में प्रथम तनीशी गुप्ता सिंधिया नगर दुर्ग, द्वितीय हर्षिता मिश्रा नेहरू नगर भिलाई और आकाक्ष शाह हाउसिंग बोर्ड भिलाई तीसरे स्थान पर रही। ग्रुप डी में प्रथम नव्या जैन वैशाली नगर भिलाई, द्वितीय ए रिशिक सेक्टर 7 भिलाई और महक मस्के सिंधिया नगर दुर्ग तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा इन सभी ग्रुपों में 10-10 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।