BSP कर्मियों को CPF टेंपरेरी लोन पर अब नहीं लगेगा कोई ब्याज - चन्ना केशवलू

BSP कर्मियों को CPF टेंपरेरी लोन पर अब नहीं लगेगा कोई ब्याज - चन्ना केशवलू

भिलाई। भिलाई इस्पात मज़दूर संघ ने कर्मचारियों के हित में एक और बड़ा निर्णय प्रबंधन के साथ मिलकर लिया। BSP कर्मियों को CPF टेंपरेरी लोन पर अब नहीं लगेगा कोई ब्याज।

भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने बताया कि भिलाई इस्पात मज़दूर संघ सी पी एफ ट्रस्टियों के लगातार प्रयासों से आज प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के हित में आर्डर निकाला गया 2024 को लगातार संपन्न CPF ट्रस्टी मीटिंग में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के CPF ट्रस्टियों द्वारा कर्मचारियों के हित में प्रबंधन के साथ मिलकर अहम फैसला लेते हुए CPF टेंपरेरी लोन पर लगने वाले ब्याज को पूर्णत: समाप्त करने का फैसला लिया गया l 

इस फैसले से अब आगे CPF टेंपरेरी लोन लेने वाले कर्मचारियों को केवल किस्त राशि ही पटाना होगा l उदाहरण के लिए पूर्व में 10 लाख लोन 5 वर्ष के लिए लेने पर मासिक किस्त राशि ब्याज सहित रु. 21,900/- के आसपास आता था अब केवल रु. 16,667 ही किस्त के रूप में देना होगा l ट्रस्ट के सदस्यों का मनाना है कि इस निर्णय से कर्मियों को CPF फंड में किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा बल्कि लोन पर ब्याज खत्म करने पर किस्त का बोझ कम हुआ है l 

भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने यह भी मांग रखा है कि वर्तमान में जिनका टेंपरेरी लोन चल रहा है उनको भी नई व्यवस्था में मर्ज किया जाए एवं टॉप अप लोन को यथावत बनाए रखें। इस संदर्भ में प्रबंधन ने कहा कि हम आपके मांगों से सहमत हैं परंतु सॉफ्टवेयर में प्रोग्रामिंग करने के बाद एवं उसे जांच कर आगे बढ़ाने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप किया गया जिसके तहत आज प्रबंधन की ओर से यह आर्डर निकाला गया भिलाई इस्पात मज़दूर संघ की उपरोक्त मांगों को प्रबंधन स्वीकार करते हुए इसका निवारण किया गया। आर्डर की काँपी साथ में संलग्न है ।यह जानकारी भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू के द्वारा दिया गया। सी पी एफ ट्रस्टी डिल्ली राव,आई पी मिश्रा,अनिल सिंह भिलाई इस्पात मज़दूर संघ की ओर से उपस्थित थे।