इस थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड, TI ने पत्रकारों को फंसाने वाहन में रखवाया था गांजा, अपराध दर्ज 

इस थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड, TI ने पत्रकारों को फंसाने वाहन में रखवाया था गांजा, अपराध दर्ज 

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर सामने आई है। पत्रकारों को फसाने एक थाना प्रभारी ने उनके वाहनों पर गांजा रखवाया था। इस मामले में जांच के पद पुलिस अधीक्षक ने TI के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सस्पैंड कर दिया है।

जानकारी के अनुसार कोन्टा में पत्रकारों के वाहन में गाँजा रखने के मामले पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोन्टा TI अजय सोनकर को निलम्बित किया गया है।

पत्रकारों की शिकायत पर हूई जांच उपरांत की गई कार्रवाई की सुकमा SP किरण चव्हाण ने जानकारी दी है। टीआई  अजय सोनकर के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश कर TI अजय सोनकर को जेल भेजा जा रहा। 

बता दें कि दंतेवाड़ा जिले के वरिष्ठ पत्रकार बप्पी राय, निशु त्रिवेदी, मनीष सिंह और धर्मेंद्र सिंह को 11 अगस्त को गांजा प्रकरण में आंध्र प्रदेश पुलिस के द्वारा FIR दर्ज कर जेल भेज दिया गया। यह मामला अब छत्तीसगढ़ के लिए हाई प्रोफाइल हो चुका है क्योंकि इस मामले में रेत की कालाबाजारी से जुड़े कई चेहरे शामिल है जिन्होंने रेत की खबर बनाने गए पत्रकारों को षड्यंत्र का शिकार बनाया। मामले पर जहां कांग्रेस सरकार को घेर रही है। वहीं सरकार की ओर से गृहमंत्री विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री अरुण साव समेत तमाम नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं। पत्रकारों का यह आरोप है कि अवैध रूप से आंध्रप्रदेश तेलंगाना जा रहे छत्तीसगढ़ के रेत की वाहन को रोककर पूछताछ के दौरान पत्रकारों और निरीक्षक अजय सोनकर के बीच बहस हुई जिसके बाद इस तरह की घटना सामने आई । 

इस मामले पर संलिप्त कोण्टा के पूर्व टीआई को निलंबित करने का आदेश जारी करते हुए निरीक्षक अजय सोनकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। इस मामले पर सुकमा एसपी किरण चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि पत्रकारों से इस मामले पर लिखित शिकायत मिली थी कि कोण्टा के थाना प्रभारी पत्रकारों को गांजा मामले में फसाने के षड्यंत्र में शामिल है इस मामले पर टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए गए थे जिसमें निरीक्षक द्वारा कोण्टा के होटल से सीसीटीवी डीवीआर निकालकर फुटेज डिलीट करने की बात सामने आई ।