कारगिल शहीद कौशल यादव को दी गई श्रद्धांजलि
भिलाई। गुरुवार 25 जुलाई को कारगिल शहीद कौशल यादव की 25वीं शहादत दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ आर्मी पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह व अन्य पदाधिकारी द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
शहीद स्मारक पर शहीद कौशल यादव की माताजी, उनके बड़े भाई रामबचन यादव, शहीद कौशल यादव की पत्नी आशा के द्वारा भी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर विधायक देवेंद्र यादव, विधा पूर्व विधायक बदरूद्दीन कुरैशी, विधायक रिकेश सेन के प्रतिनिधि प्रेमचंद देवांगन, गुंजन आलोक जैन, आई जी राम गोपाल गर्ग, एसपी जितेन शुक्ला, एडिशनल एसपी सत्य प्रकाश तिवारी, एडिशनल एसपी सुखनंदन सिंह राठौर, दुर्ग पूर्व विधायक अरुण बोरा, वार्ड पार्षद सीजू एंथोनी के द्वारा पौधा लगाकर शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई।
एनसीसी राजनंदगांव के बच्चों व एनसीसी घुड़सवार दल अंजोरा सेंट जेवियर स्कूल दुर्ग स्कूल हुडको एंजेल वाली के द्वारा भी शहीद को श्रद्धांजलि दिया गया और कौशल यादव अमर रहे की उद्घोष किया गया। भारत माता की जय वंदे मातरम के तथा स्कूली बच्चे छात्र-छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगान और वीर रस का गायन किया गया। विधायक देवेंद्र यादव के द्वारा डोम शेड का नाम शहीद कौशल संस्कृत मंच से नाम से पुकारे जाने का घोषणा की गई। छत्तीसगढ़ आर्मी वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा 700 पौधों का वितरण किया गया जो वितरण कर शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई।
शहीद कौशल यादव की शहादत को देश और भिलाई हमेशा याद रखेगा- देवेंद्र यादव
आज कारगिल विजय दिवस है. स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। हमारे देश के वीर जवानो की कुर्बानियों को याद किया जाता है. इसी कड़ी में वीर चक्र से सम्मानित शहीद कौशल यादव जी के स्मरण दिवस में उन्हें बड़े ही आदर भाव सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की. भिलाई नगर के युवा विधायक श्री देवेंद्र यादव वीर शहीद जवान भिलाई छत्तीसगढ़ के बेटे शहीद कौशल यादव जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किए. उनकी शहादत को प्रणाम किया. उनकी देश भक्ति और सर्वोच्च बलिदान को याद किए।
शहीद कौशल यादव ने कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर भारत मां की रक्षा की. उनका बलिदान भिलाई और देश के युवाओं के हृदयों में देश प्रेम की ज्वाला भरता रहेगा. उनकी शहादत को देश कभी नहीं भूल पायेगा. इस दौरान मौक़े पर शादीद कौशल यादव की माँ भी उपस्थिति रही. जिनका चरण छूकर विधायक श्री यादव ने प्रणाम किया। उनका कुशल क्षेम जाना. हर साल विधायक देवेंद्र यादव यहाँ आते है, पुष्प अर्पित करते है।
गौरतलब है कि इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है।