यही वो महिला है जिसने नकली सोना टिकाकर ज्वेलर्स को लगाया लाखों रुपए का चूना
दुर्ग कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
दुर्ग। थाना सिटी कोतवाली दुर्ग ने नकली सोना देकर ज्वेलर्स को लाखों रुपए ठगी मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले दूसरे आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा किया जा रहा है।सभी आरोपी दूसरे प्रदेश के निवासी है जो छत्तीसगढ़ आकार ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया की प्रार्थी सुभाष संचेती पिता स्व. श्री जुगराज संचेती उम्र 57 साल निवासी जेवर ज्वेलर्स गंजपारा दुर्ग ने आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 18.07.2024 के करीबन शाम 04:15 बजे एक महिला रीमा देवी सोने की अंगुठी और चुडी खरीदने के लिए आयी थी। जिसके द्वारा बंधेल सोना (कुछ सोना बाकि अन्य सस्ती धातु) प्रार्थी को 2,18,000/-रू. में बेचकर प्रार्थी से 2,15,000/-रू. की अंगुठी और चुडी खरीदकर फर्जी मो.नं. तथा आधार कार्ड देकर ठगी करने के आवेदन पर अपराध धारा 318(4), 336(3), 337, 339 बीएनएस का पाये जाने से अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की लगातार पता-तलाश की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन/निर्देशन में,एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री चिराग जैन (भापुसे) के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी विजय यादव के नेतृत्व में थाना स्टाफ महिला आरक्षक पेट्रोलिंग के सुमित ज्वेलर्स दुर्ग रवाना होकर मौके पर पहुंचकर देखा तो एक महिला मिली जो सदिग्ध प्रतीत हो रही थी पुछताछ पर संतुष्टी जनक जवाब नही दे रही थी जेवर ज्वेलर्स मे आये फुटेज से मेल खाते पाये जाने पर गवाहान के सहयोग से संदेही रीमा देवी को पुछताछ हेतू थाना लाया गया। जहां थाना पहुंचकर आरोपीयां रीमा देवी से समक्ष गवाहन पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया।
आरोपिया ने कुसुम एवं कुसुम के पति सुरेन्द्र के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया। आरोपीया के पेश करने पर एक बिल जेवर ज्वेलर्स का, एक फर्जी आधार कार्ड स्वयं के नाम का एवं नगदी रकम 3000 रू. को जब्त किया गया। मामले में आरोपीयां के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधिवत् दिनांक 21.07.2024 को गिरफ्तार किया गया।
आरोपीया बाहर प्रदेश के होने तथा अन्य जिलो मे भी अपराध करना स्वीकार किया तथा आरोपीगण की साथी बाहर प्रदेशका तथा आधार कार्ड भी सतेहित तौर पर च्वाईस सेंटर से चेक कराने पर इनवैलिड बता रहा है आरोपीया का मेडिकल मुलाहिजा बाद ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उनि अमित अंदानी, प्र.आर. योगेश चन्द्राकर, आबिद खान आरक्षक उत्कर्ष सिंह, प्रशात पाटनकर, म.आर. संध्या सोनी एवं अनिता भास्कर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नाम आरोपिया - रीमा सिंह उर्फ रीमा देवी पति गोलू पंडित पिता संतोष सिंह उम्र 25 साल साकिन स्थायी पता दिगंबर जैन धर्मशाला के सामने दरोबा कली रोड चांदनी चौक दिल्ली नई दिल्ली हालपता बोकारो बालीडीह रेल्वे क्वाटर बोकारो के पास थाना बालीडीह जिला बोकारो झारखण्ड