सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया प्रवेशोत्सव
दुर्ग। लंबी छुट्टियां मना कर स्कूली बच्चों का दिनाँक 26 जून 2024 पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में शाला प्रवेशोत्सव बनाया गया, जिसमें पूरे प्रदेश की सभी स्कूलों में बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया.
दुर्ग की ऐतिहासिक धरोवर सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय प्राथमिक विद्यालय, दुर्ग जो कि वर्ष 1903 में स्थापित की गयी थी, जिसमें देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानी, बड़े बड़े व्यपारी, उद्योगपति, राजनेता, मंत्री पढ़कर निकले है, और वर्ष 1933 में जहाँ महात्मा गांधी जी एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने उपस्थित होकर स्वतंत्रता की लड़ाई के लिए बैठक की थी.
स्कूल चले हम अभियान के तहत जिले की ऐतिहासिक धरोवर विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया जिसमें स्कूल के प्रधानपाठक, शिक्षक, एवं स्कूली बच्चे उपस्थित होवे, नव प्रवेशी बच्चों का पुष्पमाला, रोली कुमकुम लगाकर स्वागत करने एवं वर्तमान में अध्ययनरत स्कूली बच्चों को उपयोगी सामग्री वितरण करने हेतु समाज सेवी योगेन्द्र शर्मा बंटी उपस्थित हुए।
सभी बच्चों को उपयोगी सामग्री वितरण करते हुए योगेन्द्र शर्मा बंटी जोकि पूर्व में अपनी प्राथमिकी शिक्षा इसी विद्यालय में किये है, वे अपनी यादें सभी बच्चों को बताए, एवं स्कूल से जुड़ी कुछ पुरानी बाते जैसे गांधी जी कब आये, स्कूल कब स्थापित की गयी, स्कूल का कब कब क्या क्या नाम बदला गया, स्कूल बचाओं आंदोलन जैसी विभिन्न जानकारी सभी बच्चों को दिए, उन्होंने कहा कि, शिक्षा की अमूल्य निधि जीवन भर साथ देती है।
योगेन्द्र शर्मा बंटी ने स्कूल में सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। फिर तिलक लगाकर छात्र-छात्राओं को पुस्तकें प्रदान की और उसके बाद बच्चों को मुंह मीठा कर किताबें बांटी।